हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मुक्त हुआ कुल्लू, सीआईएसएफ जवान को मिली छुट्टी - कोविड अस्पताल कुल्लू

कुल्लू जिला कोरोना मुक्त हो गया है. उपायुक्त कुल्लू ने कहा कि जिला कुल्लू में आठ माह के बच्चे समेत सभी पांच लोग ठीक हो गए हैं. जिला मुख्यालय कुल्लू के नगर परिषद के वार्ड नंबर-11 के क्षेत्रों को एक जुलाई यानि बुधवार से कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया जाएगा.

corona free kullu
उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा

By

Published : Jul 1, 2020, 12:10 PM IST

कुल्लू: जिला में आए पांच कोरोना मरीज अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. कुल्लू में उपचाराधीन सीआईएसएफ के जवान की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मंगलवार को उन्हें कोविड अस्पताल कुल्लू से छुट्टी दे दी गई है. ऐसे में जिला के लोगों ने राहत की सांस ली है. इसके साथ ही कुल्लू कोरोना मुक्त हो गया है.

जिला मुख्यालय कुल्लू के नगर परिषद के वार्ड नंबर-11 के क्षेत्रों को एक जुलाई यानि बुधवार से कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया जाएगा. इस वार्ड में रहने वाला एक व्यक्ति पीजीआई चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. महामारी को फैलने से रोकने के लिए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित किया गया था. व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से बाहर करने का फैसला लिया है.

कंटेनमेंट जोन में लक्ष्मी आई क्लीनिक से एक्सिस बैंक के विपरीत पड़ने वाले क्षेत्र और लक्ष्मी आई क्लीनिक से वार्ड नंबर-11 की बाउंड्री तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया था. वार्ड- 11 के शेष क्षेत्र को बफर जोन में रखा गया था. अब इन क्षेत्रों में आवाजाही सामान्य होगी. इसके अलावा उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने आनी उपमंडल की चायल ग्राम पंचायत के उन सभी क्षेत्रों को भी तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट और बफर जोन से बाहर कर दिया है, जिन्हें 31 मई को दो कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किया था.

उपायुक्त कुल्लू ने कहा कि जिला कुल्लू में आठ माह के बच्चे समेत सभी पांच लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं. साथ ही उन्होंने सभी लोगों को एतिहात बरतने की नसीहत भी दी है. लोगों को मास्क लगा कर बाहर निकलने के लिए कहा गया है. साथ ही सेनिटाइजर का भी समय-समय पर उपयोग करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमित युवती के माता-पिता पर केस दर्ज, क्वारंटाइन नियमों को तोड़ने पर हुई कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details