हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में नहीं आया कोरोना का 1 भी मामला, सभी सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव: DC ऋचा वर्मा - corona virus news himachal pradesh

डीसी कुल्लू डाॅ. ऋचा वर्मा ने जिला में कोरोना की स्थिति को लेकर कहा कि कुल्लू में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं है. डीसी कु्ल्लू ने बताया कि तक कुल 635 नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 634 की रिपोर्ट मिल हो चुकी है और सभी नेगेटिव पाए गए हैं. एक सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है.

corona testing in kullu
कुल्लू में अब तक नहीं आया कोई कोरोना का मामला

By

Published : May 18, 2020, 11:09 PM IST

कु्ल्लूः जिला में कोरोना की स्थिति को लेकर डीसी डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कुल्लू में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं आया है. जिला से जांच के लिए भेजे गए सभी सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

डीसी कु्ल्लू ने बताया कि तक कुल 635 नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 634 की रिपोर्ट मिल चुकी है और सभी नेगेटिव पाए गए हैं. एक सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है.

डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में बाहरी क्षेत्रों से कुल 5225 लोग आएं हैं और सभी व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया. इनमें से 3762 ने अपनी क्वारंटाइन की अवधि को पूरा कर लिया है, जबकि 1463 लोग अभी क्वारंटाइन पर हैं.

डीसी ने कहा कि महाराष्ट्र और गोवा से विशेष रेलगाड़ी में आने वालों में 152 कुल्लू जिला के थे, जो सोमवार को आठ बसों के माध्यम से पहुंचे हैं.

इनमें मुंबई से 10 जबकि अन्य सभी 142 गोवा से आए हैं. बजौरा में 109 व्यक्ति बसों से पहुंचे हैं, जबकि 21 लोग आनी और 22 लोगों को सैंज पहुंचाया गया है. इन सभी व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है.

डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि संस्थागत और होम क्वारंटाइन किए गए लोगों पर कड़ी नजर रखी गई है. यदि कोई व्यक्ति क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है, तो उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

डीसी ने क्वारंटाइन कर रहे व्यक्तियों से आग्रह किया है कि वे ईमानदारी के साथ नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करें. थोड़ी सी भी लापरवाही आपको और आपके परिवार व समाज को मुश्किल में डाल सकती है.

इसलिए जरूरी है कि क्वारंटाइन के समय किसी भी व्यक्ति के संपर्क में न आएं और न ही संस्थान अथवा घर से बाहर निकले.

डीसी ने नगर निकायों और पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि उनके क्षेत्रों में क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखें और उनकी जरूरतों का भी ख्याल रखें. कोई एक भी व्यक्ति क्वारंटाइन का उल्लंघन न करें, इस बात को सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए.

डाॅ. ऋचा वर्मा ने आम जनमानस से अपील की है कि लाॅकडाउन 4 के दौरान भी जिला को कोरोना मुक्त बनाए रखने में भरपूर सहयोग करें.

बहरहाल जिला में कर्फ्यू में रियायतों को लेकर पूर्व की स्थिति बरकरार रहेगी और कोई और रियायत यदि दी जाती है तो इसकी जानकारी लोगों को तुरंत दी जाएगी.

पढ़ेंःपुलिस कर्मचारियों अधिकारियों पर बढ़ रहा स्ट्रेस लेवल, इस जिला में सप्ताहिक अवकाश के निर्देश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details