कु्ल्लूः जिला में कोरोना की स्थिति को लेकर डीसी डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कुल्लू में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं आया है. जिला से जांच के लिए भेजे गए सभी सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
डीसी कु्ल्लू ने बताया कि तक कुल 635 नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 634 की रिपोर्ट मिल चुकी है और सभी नेगेटिव पाए गए हैं. एक सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है.
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में बाहरी क्षेत्रों से कुल 5225 लोग आएं हैं और सभी व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया. इनमें से 3762 ने अपनी क्वारंटाइन की अवधि को पूरा कर लिया है, जबकि 1463 लोग अभी क्वारंटाइन पर हैं.
डीसी ने कहा कि महाराष्ट्र और गोवा से विशेष रेलगाड़ी में आने वालों में 152 कुल्लू जिला के थे, जो सोमवार को आठ बसों के माध्यम से पहुंचे हैं.
इनमें मुंबई से 10 जबकि अन्य सभी 142 गोवा से आए हैं. बजौरा में 109 व्यक्ति बसों से पहुंचे हैं, जबकि 21 लोग आनी और 22 लोगों को सैंज पहुंचाया गया है. इन सभी व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है.
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि संस्थागत और होम क्वारंटाइन किए गए लोगों पर कड़ी नजर रखी गई है. यदि कोई व्यक्ति क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है, तो उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.