कुल्लू: जिला कुल्लू में कोरोना का पहला मामला सामने आते ही जहां लोगों में हड़कंप का माहौल मचा रहा. वहीं जिला प्रशासन ने भी इस बारे में खास एहतियात बरतनी शुरू कर दी है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के साथ कुल्लू तक का सफर तय करने वाले लोगों को आयुर्वेदिक अस्पताल से शिफ्ट कर आउट राज भवन भेज दिया गया है. वहीं, पॉजिटिव युवक को आइसोलेशन सेंटर में ही भर्ती किया गया है.
जिला कुल्लू के उपमंडल आनी के रहने वाले युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन ने उसके साथ जुड़े लोगों की भी स्वास्थ्य जांच करनी शुरू कर दी है. युवक अपने साथ 9 अन्य लोगों के साथ ऊना से एचआरटीसी की बस के माध्यम से कुल्लू पहुंचा था, जहां सभी लोगों को आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं, युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया, जबकि बाकी 9 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें वहां से स्थानांतरित कर सरवरी क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया.
स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से बाकी बचे 9 लोगों के सैंपल लेगा. इनमें भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्ति को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कर दिया जाएगा.