हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देशभर में छाई लाहौल की नन्हीं निकिता, भारत सरकार के इस पुरस्कर के लिए हुआ चयन

लाहौल स्पीति जिले से केवल दो छात्रों को इंस्पायर पुरस्कार के लिए चुना गया है. निकिता जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के राजकीय उच्च विद्यालय मुलिंग में छठी कक्षा की छात्रा हैं. निकिता की उम्र महज 11 साल है. इंस्पायर पुरस्कार के लिए चयन होने पर उनके अभिभावकों और समस्त घाटी के लोगों में खुशी की लहर है.

इंस्पायर अवॉर्ड 2020 21
निकिता

By

Published : Dec 28, 2020, 5:02 PM IST

लाहौल स्पीति:जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मुलिंग गांव की नन्ही निकिता का चयन भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से दिए जाने वाले इंस्पायर पुरस्कार योजना 2020-21 के लिए हुआ.

दो छात्रों का हुआ चयन

लाहौल स्पीति जिले से केवल दो छात्रों को इंस्पायर पुरस्कार के लिए चुना गया है. निकिता जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के राजकीय उच्च विद्यालय मुलिंग में छठी कक्षा की छात्रा हैं. निकिता की उम्र महज 11 साल है. इंस्पायर पुरस्कार के लिए चयन होने पर उनके अभिभावकों और समस्त घाटी के लोगों में खुशी की लहर है.

परिजनों-शिक्षकों को दिया श्रेय

लोगों का कहना है कि इस उपलब्धि से निकिता ने ना केवल जिले का बल्कि प्रदेश का नाम रोशन किया है. चयन के बाद इनके परिवार और अध्यापकों कोबधाई व शुभकामनाएं देने का तांता लग गया है. निकाता ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों और शिक्षकों को दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details