हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब NHAI करेगा बिजली महादेव रोपवे का निर्माण, देश-विदेश के सैलानियों को मिलेगा फायदा

बिजली महादेव मंदिर के रोपवे का निर्माण अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) के द्वारा किया जाएगा. एनएचएआई की टीम ने वन व राजस्व विभाग के साथ मिलकर इसका निरीक्षण भी किया और निर्माण के लिए औपचारिकताएं पूरी करना भी शुरू कर दिया है.

Bijli Mahadev Ropeway
बिजली महादेव रोपवे

By

Published : Dec 12, 2022, 5:20 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की खराहल घाटी के बिजली महादेव मंदिर के रोपवे का निर्माण अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) के द्वारा किया जाएगा. जल्द ही इस रोपवे का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा और इसके निर्माण में 150 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की जाएगी. हालांकि इससे पहले इस रोपवे का निर्माण कार्य उषा ब्रेकों कंपनी को दिया गया था. लेकिन कंपनी की धीमी चाल के चलते इस प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया गया है और अब प्रदेश सरकार के द्वारा एनएचएआई (NHAI) को यह प्रोजेक्ट सौंपा गया है.

वहीं, बीते दिनों एनएचएआई की टीम ने वन व राजस्व विभाग के साथ मिलकर इसका निरीक्षण भी किया और निर्माण के लिए औपचारिकताएं पूरी करना भी शुरू कर दिया है. वहीं अब इसका निर्माण तलोगी की बजाय मोहल से किया जाएगा और यहां पर मिट्टी के परीक्षण की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. हालांकि तकनीकी समिति के द्वारा इसके निर्माण को मंजूरी दे दी गई थी लेकिन निजी कंपनी की धीमी चाल के चलते अभी तक रोपवे का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. (NHAI will build Bijli Mahadev Ropeway)

रोपवे के बनने से सैलानियों को पैदल सफर नहीं करना होगा और 5 मिनट में 5 किलोमीटर का सफर रोपवे के माध्यम से पूरा होगा. इसके अलावा रोपवे के बनने से यहां स्थानीय लोगों को भी पर्यटन के लिए नए अवसर हासिल होंगे. गौर रहे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिजली महादेव मंदिर का दौरा कर चुके हैं. मंदिर में रोपवे निर्माण को लेकर वह पूर्व भाजपा सरकार के साथ भी कई बार चर्चा कर चुके हैं. ऐसे में बिजली महादेव मंदिर देश-विदेश के सैलानियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

वहीं, जिला कुल्लू पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया कि अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) के द्वारा बिजली महादेव रोपवे का निर्माण किया जाएगा. जल्द ही रोपवे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा ताकि यहां आने वाले सैलानियों को इसका लाभ मिल सके. (NHAI will build Bijli Mahadev Ropeway).

ये भी पढ़ें: KULLU:ग्राहण में 1.5 KG चरस के साथ युवक गिरफ्तार, आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details