कुल्लू:जिला कुल्लू की खराहल घाटी के बिजली महादेव मंदिर के रोपवे का निर्माण अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) के द्वारा किया जाएगा. जल्द ही इस रोपवे का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा और इसके निर्माण में 150 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की जाएगी. हालांकि इससे पहले इस रोपवे का निर्माण कार्य उषा ब्रेकों कंपनी को दिया गया था. लेकिन कंपनी की धीमी चाल के चलते इस प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया गया है और अब प्रदेश सरकार के द्वारा एनएचएआई (NHAI) को यह प्रोजेक्ट सौंपा गया है.
वहीं, बीते दिनों एनएचएआई की टीम ने वन व राजस्व विभाग के साथ मिलकर इसका निरीक्षण भी किया और निर्माण के लिए औपचारिकताएं पूरी करना भी शुरू कर दिया है. वहीं अब इसका निर्माण तलोगी की बजाय मोहल से किया जाएगा और यहां पर मिट्टी के परीक्षण की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. हालांकि तकनीकी समिति के द्वारा इसके निर्माण को मंजूरी दे दी गई थी लेकिन निजी कंपनी की धीमी चाल के चलते अभी तक रोपवे का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. (NHAI will build Bijli Mahadev Ropeway)