किन्नौर: जिला किन्नौर में बंद हुआ एनएच-5 18 घंटे बाद बहाल हो गया है. एनएच-5 चट्टानें गिरने से बीते रात चोरा गांव के पास दस बजे बंद हो गया था. सड़क मार्ग के बंद होने से सैकड़ों पर्यटक और अन्य स्थानीय लोग भी फंसे गए थे, वहीं इन दिनों किन्नौर में सेब का सीजन भी जोरों पर है. सड़क पर कई घंटों सेब की गाड़ियां भी फंसी रही.
एनएच विभाग ने सुबह छह बजे से एनएच बहाली में लिए अपनी मशीन व मजदूरों को मौके पर सड़क बहाली क काम मे लगा रखा था, लेकिन सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टानें होने से मार्ग को बहाली में करीब अठारह घण्टे लगे, वहीं दूसरी ओर रल्ली के समीप भी एनएच पर चट्टान गिरने से एनएच करीब तीन घण्टे बंद रहा, लेकिन रल्ली के समीप जल्द ही मार्ग बहाली हो गई थी. इन दोनों जगहों पर एनएच बंद होने से सैकड़ों पर्यटकों को व स्थानीय सेब बागवानों को परेशानी का सामना करना पड़ा.