कुल्लू:जिला कुल्लू की सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्तों के चलते आए दिन जहां जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो वहीं अब जिला कुल्लू में डॉग शेल्टर खोलने के लिए भी योजना तैयार की जा रही है. न्यूजीलैंड के रहने वाले सैंड्रा और रोव अब इस दिशा में काम करेंगे और नगर परिषद के साथ में मिलकर शेल्टर स्थापित करने की योजना भी तैयार की जाएगी. सोमवार को न्यूजीलैंड के रहने वाले सैंड्रा और रोव ने अपनी दोस्त और सेवानिवृत्त अधिकारी फूला के साथ मिलकर ढालपुर में डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के साथ मुलाकात की और इस योजना को लेकर उनसे चर्चा की.
न्यूजीलैंड के रहने वाले रोव ने बताया कि वह 1 माह से भारत के विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान देखा कि विभिन्न राज्यों में सड़कों पर कुत्ते घूम रहे हैं. लेकिन न तो उन्हें शरण मिल पा रही है और न ही उन्हें खाना मिल पा रहा है. ऐसे में वह सड़कों पर घूम रहे कुत्तों के लिए शेल्टर स्थापित करना चाहते हैं ताकि उन्हें शरण मिल सके और लोगों को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े. न्यूजीलैंड के निवासी रोव का कहना है कि वह एनिमल एडवोकेट हैं और पशु क्रूरता के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं.