हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नए साल के जश्न के लिए कुल्लू- मनाली पर्यटकों से पैक, पुलिस ने संभाला मोर्चा - kullu police news

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कुल्लू मनाली पूरी तरह टूरिस्टों से पैक हो चुका है. हजारों की तादाद में सैलानी यहां पहुंचे हैं. वहीं, कुल्लू पलिस के द्वारा विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से भी हुड़दंग मचाने वालो पर नजर रखी जाएगी. (New Year Celebration in Kullu)

New Year Celebration in Kullu
New Year Celebration in Kullu

By

Published : Dec 31, 2022, 12:50 PM IST

कुल्लू में सैलानियों की भीड़

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में नए साल के जश्न के लिए बाहरी राज्यों से लाखों सैलानी विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंच चुके हैं. कुल्लू भी पूरी तरह टूरिस्टों से पैक हो चुका है. वहीं, नए साल के जश्न के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए कुल्लू पुलिस भी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. जिला कुल्लू के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर 200 पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं. जो सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं. इसके अलावा शनिवार को दो टास्क फोर्स भी विशेष रूप से तैनात रहेगी. (New Year Celebration in Kullu)

कुल्लू पुलिस ने संभला मोर्चा: वहीं, कुल्लू पलिस के द्वारा विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से भी हुड़दंग मचाने वालो पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा शनिवार को माल रोड पर कुल्लू पुलिस की एक विशेष टीम तैनात रहेगी. जो यहां पर हजारों की भीड़ पर नजर रखेगी. नए साल के जश्न के लिए कुल्लू पुलिस की टीम ने भी विभिन्न इलाकों पर मोर्चा संभाल लिया है. हालांकि मनाली में तैनात पुलिस पहले से ही यहां सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेगी, लेकिन इसके अलावा अतिरिक्त जवानों को तैनात करने की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है.

पर्यटन कारोबारी खुश: साल 2020 और साल 2021 में कोरोना संक्रमण के चलते हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार पर काफी बुरा असर पड़ा था. तो वहीं, कारोबार ना होने के चलते कई होटल भी बंद हो गए थे. ऐसे में साल 2022 में कोरोना संक्रमण पर भी काबू पाया गया और इस साल पर्यटक भी काफी संख्या में हिमाचल आए. वहीं, नए साल के जश्न के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक हिमाचल के विभिन्न इलाकों में पहुंच रहे हैं और प्रदेश सरकार ने भी हिमाचल प्रदेश के सभी होटल व ढाबों को 24 घंटे खुला रखने के बारे में निर्देश जारी किए हैं. ऐसे में सैलानियों की संख्या के चलते हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश है. मनाली में होटल कारोबारी मनु शर्मा का कहना है कि 2 साल कोरोना संक्रमण के चलते पर्यटन कारोबारियों को लाखों रुपए का नुकसान सहना पड़ा है. लेकिन इस साल पर्यटन के क्षेत्र में काम काफी अच्छा हुआ है.

जाम से निपटना पुलिस के लिए होगा चुनौती: जिला कुल्लू के मनाली, मणिकर्ण, बंजार में लगातार बढ़ रहे पर्यटकों के वाहनों को देखते हुए यहां पुलिस के लिए यातायात व्यवस्था को सुचारु रखना चुनौती होगा. जाम की स्थिति से निपटने के लिए भी पुलिस ने अतिरिक्त जवान तैनात करने की योजना बनाई है ताकि यहां आने वाले सैलानियों को जाम की स्थिति से परेशान ना होना पड़े.

पर्यटक कर रहे खूब एंजॉय:वहीं, मनाली पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि यहां पर नए साल के अवसर पर उन्हें बर्फबारी भी देखने को मिली और कई जगह पर अभी भी बर्फ गिरी हुई है. ऐसे में नए साल के जश्न पर वे बर्फ के बीच भी खूब मस्ती कर रहे हैं और नए साल का जश्न उनके लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया है. सैलानियों का कहना है कि यहां का मौसम बहुत सुहावना है. इसके अलावा यहां का खाना और लोग भी बहुत अच्छे हैं. (Tourists are enjoying in Kullu)

वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि इस बार नए साल और विंटर कार्निवल उत्सव के दौरान क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे. ताकि किसी तरह की कानून व्यवस्था ना बिगड़े. उन्होंने बताया कि मनाली में इस दौरान DSP मनाली हेम वर्मा यहां सुरक्षा व्यवस्था को सुपरवाइजर करेंगे. जबकि इसके अलावा DSP एलआर राजेश को भी यहां की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सौंपा जाएगा. इसके साथ ही तभी पर्यटकों से आग्रह है कि वह यातायात नियमों का पालन करें. तो वहीं अगर उन्हें बर्फ में वाहन चलाने का अनुभव है तो ही वह अपना वाहन बर्फबारी वाले इलाकों में लेकर जाएं. ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो सके.

ये भी पढ़ें:Welcome 2023: नए साल के जश्न के लिए मनाली पर्यटकों से गुलजार, 31 दिसंबर तक सभी होटल बुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details