कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में नए साल के जश्न के लिए बाहरी राज्यों से लाखों सैलानी विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंच चुके हैं. कुल्लू भी पूरी तरह टूरिस्टों से पैक हो चुका है. वहीं, नए साल के जश्न के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए कुल्लू पुलिस भी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. जिला कुल्लू के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर 200 पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं. जो सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं. इसके अलावा शनिवार को दो टास्क फोर्स भी विशेष रूप से तैनात रहेगी. (New Year Celebration in Kullu)
कुल्लू पुलिस ने संभला मोर्चा: वहीं, कुल्लू पलिस के द्वारा विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से भी हुड़दंग मचाने वालो पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा शनिवार को माल रोड पर कुल्लू पुलिस की एक विशेष टीम तैनात रहेगी. जो यहां पर हजारों की भीड़ पर नजर रखेगी. नए साल के जश्न के लिए कुल्लू पुलिस की टीम ने भी विभिन्न इलाकों पर मोर्चा संभाल लिया है. हालांकि मनाली में तैनात पुलिस पहले से ही यहां सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेगी, लेकिन इसके अलावा अतिरिक्त जवानों को तैनात करने की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है.
पर्यटन कारोबारी खुश: साल 2020 और साल 2021 में कोरोना संक्रमण के चलते हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार पर काफी बुरा असर पड़ा था. तो वहीं, कारोबार ना होने के चलते कई होटल भी बंद हो गए थे. ऐसे में साल 2022 में कोरोना संक्रमण पर भी काबू पाया गया और इस साल पर्यटक भी काफी संख्या में हिमाचल आए. वहीं, नए साल के जश्न के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक हिमाचल के विभिन्न इलाकों में पहुंच रहे हैं और प्रदेश सरकार ने भी हिमाचल प्रदेश के सभी होटल व ढाबों को 24 घंटे खुला रखने के बारे में निर्देश जारी किए हैं. ऐसे में सैलानियों की संख्या के चलते हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश है. मनाली में होटल कारोबारी मनु शर्मा का कहना है कि 2 साल कोरोना संक्रमण के चलते पर्यटन कारोबारियों को लाखों रुपए का नुकसान सहना पड़ा है. लेकिन इस साल पर्यटन के क्षेत्र में काम काफी अच्छा हुआ है.