मनाली: पर्यटन नगरी मनाली हमेशा से ही पर्यटकों की पसंदीदा जगह में से एक रही है. हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यहां पर घूमने के लिए आते हैं. वैसे तो पर्यटन नगरी मनाली में अनेकों ऐसे पर्यटन स्थल है जहां पर्यटक घूमने का आनंद लेते हैं इनमें से विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा, सोलंग नाला ऐसी जगह है जहां साल के हर महीने पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है, लेकिन इन स्थानों के अलावा मनाली में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से अभी भी विकसित किये जाने की जरूरत है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि हामटा पास, दशोहर लेक, भृगु लेक, रानी सुई कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाना चाहिए. अगर यह पर्यटन स्थल पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाते हैं तो इसका लाभ पर्यटन कारोबार को मिलेगा.