हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में एक महीने में लागू होगा नए मोटर वाहन अधिनियम, सरकार ने लिया प्रदेश को चालान मुक्त बनाने का प्रण - नए मोटर वाहन अधिनियम

प्रदेश को चालान मुक्त बनाने के लिए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार के विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी दी.

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

By

Published : Sep 13, 2019, 3:15 PM IST

कुल्लू: परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में एक महीने के भीतर केंद्र सरकार के नए मोटर वाहन अधिनियम को लागू किया जाएगा. हिमाचल को चालान मुक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार हर दिशा में काम कर रही है.


परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि नए अधिनियम की अधिसूचना जारी होने तक आम लोगों के साथ वाहन चालकों को परिवहन विभाग और पुलिस विभाग जागरूक कर रहे हैं.

वीडियो


परिवहन मंत्री ने कहा किवाहन चलाते समय गति सीमा पर ध्यान रखना सबसे जरूरी है. इसके अलावा सीट बेल्ट लगाना, सभी दस्तावेज साथ रखना, दो पहिया सवारों को हेलमेट पहनने और नशे की हालत में वाहन न चलाने जैसी सावधानियां बरतनी होंगी जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details