कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के बरशैणी में नेपाली युवक की हत्या के मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक नेपाल के रहने वाले हैं और शराब पीने के बाद उन्होंने विशाल की हत्या की थी. वहीं पुलिस की टीम के द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है. (Nepali youth murder case in Kullu ) (Two arrested from Haryana )
हत्या मामले में दो नेपाली युवक गिरफ्तार: कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी मनीकर्ण में सूचना मिली थी कि विशाल नामक नेपाली युवक दिनांक 28-11-2022 से बरशैणी से लापता है. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत बरशैणी पहुंची जहां दल बहादुर नामक नेपाली ने बतलाया कि दिनांक 28-11-2022 को बरशैणी से थोड़ा नीचे बुहचू नामक स्थान पर विशाल और दल बहादुर के साथ दो नेपाली मूल के व्यक्तियों ने मारपीट की थी. दल बहादुर को सिर पर पत्थर की चोट मारकर सड़क से नीचे फेंक दिया गया था लेकिन उसके बाद से विशाल के बारे में कोई पता नहीं चल सका.
खून से सना कपड़ा मिला: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बरशैणी से थोड़ा नीचे बुहचू नामक स्थान पर पहुंचकर विशाल की तलाश शुरू की. इस दौरान झाड़ियों के साथ ही निचली तरफ खुदी हुई जमीन दिखाई दी. जिसके ऊपर पत्ते पड़े हुए थे. जब मिट्टी को थोड़ा सा हटाया तो खून से सन्ना हुआ पत्थर और कपड़ा दिखाई दिया. विशाल के दोस्त राजेन्द्र धर्ती ने यह कपड़ा विशाल का बताया. इसके बाद पुलिस ने फोन करके इसकी सूचना SDM कुल्लू को दी.
हत्या के बाद छुपा दी गई थी लाश:कुछ समय बाद नायब तहसीलदार जरी मौका पर आयेा और खोदी हुई जगह से मिट्टी को हटाया तो मिट्टी के नीचे से एक शव को निकाला गया. जिसके सिर में चोट के निशान थे और चेहरे पर खून लगा हुआ था. शव की पहचान निर्मल कुमार ने अपने भाई विशाल के रूप में की. वही, जिन नेपाली व्यक्तियो ने विशाल तथा दल बहादुर के साथ 28-11-2022 की रात को मारपीट की थी, उनमें से एक का नाम देविन्द्र बताया जा रहा है. वहीं दूसरे युवक का नाम किसी को भी मालूम नहीं था.