हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में चरस के साथ नेपाली गिरफ्तार, पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान दबोचा, 3 किलो 446 ग्राम चरस बरामद - कुल्लू में पुलिस ने पकड़ी चरस

कुल्लू जिले के भुंतर मणिकर्ण सड़क मार्ग पर पुलिस ने नाके के दौरान एक तस्कर से 3 किलो 446 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Police caught charas in kullu
Police caught charas in kullu

By

Published : Jan 26, 2023, 2:33 PM IST

कुल्लू:हिमाचल की कुल्लू पुलिस को एक बड़े चरस तस्कर को पकड़ने में कामयाबी मिली है. कुल्लू के भुंतर मणिकर्ण सड़क मार्ग पर पुलिस ने नाके के दौरान एक तस्कर से 3 किलो 446 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस थाना का एक दल भुंतर मणिकर्ण मार्ग में सिउंड के पास गश्त पर था. इस दौरान पुलिस आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान जब एक निजी बस में बैठे यात्रियों की चेकिंग की गई तो एक नेपाली मूल का व्यक्ति पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया. ऐसे में पुलिस ने उक्त व्यक्ति की तलाशी ली, तो उसके पास से 3 किलो 446 ग्राम चरस बरामद की गई.

पुलिस के अनुसार चरस के साथ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान 21 वर्षीय राम कुमार पुत्र तिलक वोरा निवासी बरीकोट, डाकघर झाजरकोट नेपाल के रूप में हुई है. पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ NDPS ACT की धारा 20 के तहत मामला दर्ज छानवीन शुरू कर दी है. एएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने नेपाली मूल के एक व्यक्ति को चरस के साथ पड़का है. मामले में आगामी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस में फिर दिखी फूट: बंबर के समर्थकों ने मंत्री के सामने की नारेबाजी, बिलासपुर में तीन महिने से जगह-जगह लगे हैं पोस्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details