कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की एक मात्र एनसीसी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कुल्लू की कैडेट वॉरंट ऑफिसर जुबैदा बोध का अपने घर मनाली पहुंचने पर स्वागत किया गया. मनाली के वन्य प्राणी विभाग के सभागार में नगर परिषद मनाली की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में जुबैदा बोध का स्वागत किया गया. जुबैदा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर राजपथ पर राष्ट्रीय स्तर की परेड में शामिल हुई थी. कैडेट वॉरंट ऑफिसर ज़ुबैदा इस परेड में शामिल होने वाली हिमाचल की एक मात्र एयरविंग कैडेट थी.
जुबैदा ने हिमाचल का नाम किया रोशन
बेस्ट एयरविंग कैडेट रहने पर जुबैदा को डायरेक्टर जनरल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. ज़ुबैदा ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के बाद यह मुकाम हासिल किया है और एनसीसी एयर स्क्वाड्रन कुल्लू के साथ-साथ, राजकीय महाविद्यालय कुल्लू व देवभूमि हिमाचल प्रदेश का नाम भी देश भर में रोशन किया है. जुबैदा ने बताया कि प्री आरडी कैम्प में सभी कैडेट्स में वह टॉपर रही थी. देश भर में बेस्ट कैडेट्स में दूसरे स्थान पर रही और सिल्वर मेडल प्राप्त किया.
डगर आसान नहीं थी प्रशिक्षकों, अभिवावकों और घर वालों से मिला सहयोग
कुल्लू कॉलेज की बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा जुबैदा ने बताया कि पहले उन्हें एनसीसी का पूरा ज्ञान नहीं था. इस मुकाम में पहुंचकर लग रहा है कि स्कूल में पढ़ने वाले हर विद्यार्थी को एनसीसी ज्वाइन करनी चाहिए. अनुभव सांझा करते हुए जुबैदा ने बताया कि डगर आसान नहीं थी लेकिन प्रशिक्षकों, अभिवावकों और घर वालों से मिले सहयोग से आत्मविश्वास बढ़ा और यह मंजिल हासिल कर ली.
धनेश्वरी ने कहा बेटियां भी कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश का नाम कर रही रोशन
मनाली के छोटे से गांव सेथन से संबंध रखने वाली जुबैदा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता, अपनी नानी, एनसीसी एयर स्क्वाड्रन कुल्लू के पूरे स्टाफ, अध्यापकों व प्रधानचार्य को दिया है.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने बेस्ट एयरविंग कैडेट रही जुबैदा सहित उनके परिवार व कुल्लू कॉलेज प्रवंधन को बधाई दी.
धनेश्वरी ने कहा कि आज बेटियां भी कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे रही हैं. उन्होंने कहा कि कुल्लू की बेटियां भी जिला का नाम देश भर में रोशन कर रही हैं. नगर परिषद मनाली के उपाध्यक्ष मनोज लारजे, पार्षद चन्द्रा पदान और ललिता ने भी जुबैदा बोध को भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर मनाली शहर वासियों सहित सेथन गांव के लोग भी उपस्थित रहे.
पढ़ें:शिमला में बर्फबारी ने वाहनों की आवाजाही पर लगाई ब्रेक, सड़क पर बढ़ी फिसलन