कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में चल रहे सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का समापन हो गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दशहरा उत्सव के समापन अवसर पर ढालपुर पहुंचे और उन्होंने अटल सदन में जनता को भी संबोधित किया. हालांकि यह कार्यक्रम पहले कुल्लू के कला केंद्र में आयोजित किया जाना था, लेकिन भारी बारिश के चलते यह कार्यक्रम अटल सदन में करवाया गया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों के 29 विधानसभा क्षेत्रों में 364 करोड़ रुपए के शिलान्यास व उद्घाटन भी किए.
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला कुल्लू कारदार संघ की मांग पर गौर करते हुए नजराना राशि (Nazarana Rashi of devta Increased in Himachal) में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी की और बजंतरियों के मानदेय में भी 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी देने की घोषणा की. इसके अलावा देवी देवताओं का दूरी भत्ता भी 1500 रुपए कर दिया गया है. अटल सदन में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और यहां की संस्कृति को देखने के लिए देश-विदेश से लोग यहां पहुंचते हैं. ऐसे में इस साल भी शांतिपूर्ण तरीके से दशहरा उत्सव मनाया गया.