हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2 जनवरी से कुल्लू में राष्ट्रीय स्तर का विंटर कार्निवल, सीएम सुक्खू करेंगे शुभारंभ - कुल्लू में राष्ट्रीय स्तर का विंटर कार्निवल

Winter Carnival In Kullu: 2 जनवरी से मनाली में राष्ट्रीय स्तर का विंटर कार्निवल का शुभारंभ होने जा रहा है. कार्निवल को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है. वहीं, विंटर कार्निवल में विंटर क्वीन का आयोजन किया जाएगा, जो आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 2:45 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 3:00 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में 2 जनवरी से 5 दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवल का शुभारंभ होगा. विंटर कार्निवल को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. इस विंटर कार्निवल का शुभारंभ सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. वहीं, विंटर क्वीन के लिए भी जगह-जगह पर ऑडिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके अलावा वॉइस ऑफ कार्निवल के लिए भी कलाकारों के ऑडिशन लिए जा रहे हैं.

2 जनवरी को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह मनाली में विंटर कार्निवल का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा विंटर कार्निवल के दूसरे और चौथे दिन माल रोड पर उझी घाटी के लेफ्ट और राइट बैंक की महिलाओं द्वारा कुल्लुवी नाटी का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं, विभिन्न सांस्कृतिक दलों व महिला मंडलों द्वारा मनाली के माल रोड पर झांकियां भी निकल जाएगी.

2 जनवरी को मनाली में माता हिडिंबा के मंदिर में कार्निवल कमेटी द्वारा विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह यहीं से विभिन्न महिला मंडलों की झांकियां को हरी झंडी दिखाएंगे. यह झांकियां मनाली माल रोड से होते हुए मनु रंगशाला तक पहुंचेगी. इसके अलावा विंटर क्वीन की विजेता रहने वाली युवती को एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. वही, वॉइस ऑफ कार्निवल के विजेता को भी ₹50,000 की नगद राशि दी जाएगी. मनु रंगशाला में रोजाना शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा बाहरी राज्यों से आने वाले सांस्कृतिक दलों द्वारा मनाली माल रोड में भी सैलानियों का मनोरंजन किया जाएगा.

कुल्लू में राष्ट्रीय स्तर का विंटर कार्निवाल

उपमंडल अधिकारी एवं मनाली शरदोत्सव 2024 आयोजन समिति के उपाध्यक्ष रमन शर्मा ने कहा कि मनाली में 2 से 6 जनवरी तक विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर सभी तैयारियां की जा रही है. कार्निवल का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहने वाली विंटर क्वीन के ऑडिशन आरंभ हो गए है. जिसके तहत 22 दिसंबर को शिमला, 24 दिसंबर को मंडी, 26 दिसंबर को कुल्लू में और 28 दिसंबर को मनाली में ऑडिशन लिए जाएंगे. इसके साथ ही मनाली शरदोत्सव 2024 में भाग लेने की इच्छुक महिला मंडलों का पंजीकरण खंड विकास अधिकारी कार्यालय नग्गर में 22 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. उन्होंने कहा मनाली विधानसभा क्षेत्र भाग लेने के इच्छुक महिला मंडल इन तिथियों में अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें.

गौरतलब है कि मनाली में विंटर कार्निवल की शुरुआत साल 1977 में हुई थी. हिमाचल प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. वाईएस परमार ने कार्निवल का उद्घाटन किया था. यह कार्निवल मनाली के पर्वतारोहण संस्थान के संस्थापक हरनाम सिंह के दिमाग की उपज था. शुरू में कार्निवल को उस अवसर के रूप में सोचा गया था, जब सोलंग घाटी में स्कीइंग को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा दिया जा सकता था. साल 1985-1992 की अवधि के दौरान मनाली के एक क्लब मनाली कला केंद्र ने विंटर कार्निवल का आयोजन किया था. वर्ष 1993 में क्लब ने ट्रियोस मुंबई के साथ इस कार्निवल का आयोजन किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम इसका महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए. वर्ष 1999 में कार्निवल को राज्य स्तर के एक समारोह का दर्जा मिला और फिर यह राज्य के सांस्कृतिक कैलेंडर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया.

साल 2008 में कार्निवल एक अलग ऊंचाई पर पहुंच गया. क्योंकि कार्निवल के दौरान सांस्कृतिक और स्कीइंग प्रतियोगिताओं को एक साथ आयोजित किया गया था. साल 2011 में इसे राष्ट्रीय स्तर का दर्जा प्रदान किया गया. इस पांच दिवसीय विंटर कार्निवल में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. जिसमें हिमाचल के विभिन्न जिलों के अलावा भारत के विभिन्न राज्यों से टीमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेती हैं. वही, वॉइस ऑफ कार्निवल व विंटर क्वीन इस प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण रहते हैं.

मनाली का विंटर कार्निवल में कई सांस्कृतिक और खेल कार्यक्रमों का आयोजन होता है. हर साल जनवरी के पहले हफ्ते में होने वाले इस कार्निवल में देशभर से प्रतिभागी हिस्सा लेने आते हैं. साथ ही नए साल के मौके पर भारी संख्या में पर्यटक भी मौजूद रहते हैं. शुरुआत में कार्निवल में मुख्य रूप से शीतकालीन खेलों का आयोजन किया जाता था, लेकिन समय के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों को शामिल किया गया. आज ये सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाली में इस शीतकालीन कार्निवल का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में इस दिन से करवट लेगा मौसम, 8 जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार

Last Updated : Dec 21, 2023, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details