कुल्लू: गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी के दिन जहां पूरे राष्ट्र में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम (Republic Day in Kullu ) आयोजित किये जाएंगे. वहीं, कुल्लू के युवा पिछले कुछ वर्षों से यह राष्ट्रीय पर्व अनूठे एवं साहसिक तरीके से मनाते आ रहे हैं. इन साहसिक युवाओं ने इस साल यह उत्सव 4500 मीटर ऊंचे रोरंग लेक (Rorang Lake in Kullu) में 280 फीट राष्ट्रीय ध्वजारोहण द्वारा मनाने का निर्णय लिया है.
टीम के मुख्य पर्वतारोही डीआर सुमन ने बताया कि गर्त वर्ष उनकी टीम ने स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त के शुभ अवसर पर पार्वती घाटी के अंतिम छोर पिन दर्रा (Pin Pass in Parvati Valley) (5319 मीटर) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. इस सफल अभियान के लिए उन्हें डब्ल्यूएसी (वर्ल्ड अमेजिंग क्रिएटिव) एवं आईएएफ (इण्डियन एडवेंचर फाउंडेशन) द्वारा वर्ल्ड रिकाॅर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
उन्होंने बताया कि देश एवं प्रकृति के प्रति सम्मान एवं युवाओं को कुसंगति से बचने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष विशेष पर्वों पर इस प्रकार की साहसिक एवं देश-सम्मान की गतिविधियों को जारी रखेंगे. उन्होंने बताया कि इसी दिशा में इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनकी टीम ने पार्वती घाटी के ही रोरग लेक (4500 मीटर) में पर्वतारोहण (Flag hoisting in Kullu) कर 280 फीट राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्णय लिया है.