हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में गणतंत्र दिवस की तैयारी: 26 जनवरी को 4,500 मीटर ऊंचाई पर फहराया जाएगा 280 फीट का तिरंगा - कुल्लू में 4500 मीटर ऊंचाई पर ध्वजारोहण

कुल्लू में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, कुल्लू के युवा पिछले कुछ वर्षों से यह राष्ट्रीय पर्व अनूठे एवं रहस्यमयी तरीके से मनाते आ रहे हैं. इन साहसिक युवाओं ने इस साल यह उत्सव 4500 मीटर ऊंचे रोरंग लेक (Rorang Lake in Kullu) में 280 फीट राष्ट्रीय ध्वजारोहण द्वारा मनाने का निर्णय लिया है.

national flag will be hoisted in kullu
कुल्लू में गणतंत्र दिवस पर फहराया जाएगा 280 फीट का तिरंगा

By

Published : Jan 25, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 6:02 PM IST

कुल्लू: गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी के दिन जहां पूरे राष्ट्र में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम (Republic Day in Kullu ) आयोजित किये जाएंगे. वहीं, कुल्लू के युवा पिछले कुछ वर्षों से यह राष्ट्रीय पर्व अनूठे एवं साहसिक तरीके से मनाते आ रहे हैं. इन साहसिक युवाओं ने इस साल यह उत्सव 4500 मीटर ऊंचे रोरंग लेक (Rorang Lake in Kullu) में 280 फीट राष्ट्रीय ध्वजारोहण द्वारा मनाने का निर्णय लिया है.

टीम के मुख्य पर्वतारोही डीआर सुमन ने बताया कि गर्त वर्ष उनकी टीम ने स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त के शुभ अवसर पर पार्वती घाटी के अंतिम छोर पिन दर्रा (Pin Pass in Parvati Valley) (5319 मीटर) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. इस सफल अभियान के लिए उन्हें डब्ल्यूएसी (वर्ल्ड अमेजिंग क्रिएटिव) एवं आईएएफ (इण्डियन एडवेंचर फाउंडेशन) द्वारा वर्ल्ड रिकाॅर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

उन्होंने बताया कि देश एवं प्रकृति के प्रति सम्मान एवं युवाओं को कुसंगति से बचने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष विशेष पर्वों पर इस प्रकार की साहसिक एवं देश-सम्मान की गतिविधियों को जारी रखेंगे. उन्होंने बताया कि इसी दिशा में इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनकी टीम ने पार्वती घाटी के ही रोरग लेक (4500 मीटर) में पर्वतारोहण (Flag hoisting in Kullu) कर 280 फीट राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें:कर्मचारियों और पेंशनर्स को जयराम सरकार का तोहफा, वेतन आयोग पर कही बड़ी बात

बता दें इस समय रोरंग लेक में लगभग 7 फीट बर्फ की मोटी चादर है, बावजूद इसके डीआर सुमन व उनकी टीम के हौसले बुलंद हैं. सुमन ने बताया कि यह उनका एक दिवसीय अभियान है, जिसको लेकर आईएएफ (इण्डियन एडवेंचर फाउंडेशन) के रिकाॅर्ड्स में दर्ज करवाने के लिए प्रस्तावित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उनकी टीम में इस बार 22 सदस्य हैं, जिनमें धर्मशाला के सर्च एण्ड रेस्क्यू टीम से 6 सदस्य, 3 सदस्य आइएएपफ से और अन्य पार्वती घाटी व मनाली से साहसिक गतिविधियों से जुड़े युवा हैं. उन्होंने बताया कि उनके दल में इस बार तीन महिला सदस्य भी हैं. वहीं, मंगलवार को चर्चित पर्यावरणविद् एवं लेखक गणेश गनी हरी झंडी दिखाकर दल को अभियान के लिए रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें:वीरता पुरस्कार: हिमाचल पुलिस के ये 5 अधिकारी, कर्मचारी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

Last Updated : Jan 25, 2022, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details