कुल्लू: प्रदेश के जाने माने बॉडी बिल्डर विश्वजीत भानू की हालत अभी भी बहुत नाजुक है. वहीं, हमलावर अभी भी भानू के परिजनों को धमकियां दे रहे है. जिसके चलते भानु के परिजनों ने एसपी कुल्लू गौरव को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. भानू के ससुर तेजस्वी भारती ने कहा कि विशेषज्ञ डाक्टर लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. विश्वजीत अभी खड़ा भी नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि भानू को सिर की गंभीर चोटों के अलावा हाथ, पीठ, कमर और छाती पर भी चोटें आई हैं.
वहीं, आरोपी अभी भी भानू के परिवार वालों को धमकियां दे रहे हैं. ऐसे में अगर पुलिस जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो मजबूरन उन्हें जनता के साथ सड़कों पर भी उतरना पड़ सकता है. इसलिए उन्होंने एसपी कुल्लू को ज्ञापन सौंपा है और आरोपियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी है.