कुल्लू: दशहरा उत्सव में इस बार सैकड़ों देवी-देवताओं को न बुलाने से भगवान रघुनाथ भी दुखी हैं. वहीं, कई देवता रुष्ट भी हैं. दशहरे में देवताओं को न बुलाने, देवताओं को दशहरे में आने से रोकने, धारा 144 लगाने आदि गलतियों के लिए रविवार को हलाण के देवता नाग धूमल, मेहा के श्री नारायण और डमचीण के वीरनाथ ने छिद्रा (पश्चाताप) किया.
देवता वीरनाथ के गुर ने छिद्रा की रस्म को पूरा किया. गूर के माध्यम से कहा गया कि अगर प्रशासन ने किसी देवता को दशहरे में नहीं बुलाया, उससे देवता नाराज हुआ तो हम उसका पश्चाताप करते हैं. भगवान रघुनाथ या अन्य देवता रुष्ट हैं तो उसका भी पश्चाताप करते हैं. पुलिस ने दशहरे में आने से देवता को रोका, उसका भी पश्चाताप करते है.
छिद्रा के बाद देवता वीरनाथ और धूमल नाग ने ढालपुर की परिक्रमा की. इससे पहले सुबह दोनों देवता ढालपुर से अपना सामान समेट देवालय की ओर प्रस्थान कर गए थे, लेकिन जब ये देवता रघुनाथपुर में पहुंचे तो देवता वीरनाथ ने कहा कि दशहरा में इस बार चीजें सही नहीं हुई हैं. इसका पश्चाताप न करने पर बहुत बड़ी क्षति हो सकती है.