कुल्लू:राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल में वाद्ययंत्रों की धुन से मनु की नगरी मनाली गूंज उठी. यहां पहुंचे सैकड़ों पर्यटक भी देव संस्कृति से रुबरु हुए. मनाली विंटर कार्निवल के दौरान वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसका शुभारंभ एसडीएम मनाली सुरेंद्र ठाकुर ने किया. विभिन्न स्थानों से आए हुए बजयंत्रियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी-अपनी धुनें बजाईं. जिसमें मंडियाली, बुशेहरी व बांठड़ा व अन्य पारंपरिक धुनों को बजाया गया. (Instruments Competition at Manali Winter Carnival)
गौर रहे कि राष्ट्र स्तरीय मनाली विंटर कार्निवल की मनु रंगशाला में जहां देश-विदेश के सैलानी हिमाचल की संस्कृति से रुबरु हो रहे हैं, तो वहीं मनाली के माल रोड पर कुल्लवी नाटी की धूम मची है. रोजाना, यहां आए हुए सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. वाद्ययंत्रों की धुन पर पारंपारिक वेशभूषा में सजे कुल्लू के कलाकार, सैलानियों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं.