कुल्लू:जिला कुल्लू के उपमंडल आनी के निरमंड में राजस्थान के कारोबारी की डंडे से पीट- पीटकर हत्या कर दी गई. मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात पिछले कल यानी 28 नवंबर शाम की है. पुलिस आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी. (Murder of businessman in Kullu ) (Beaten to death in Nirmand )
कुल्लू में कारोबारी की हत्या: फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. वहीं, कारोबारी के शव की शिनाख्त रामेश्वर वर्मा निवासी राजस्थान के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शी के बयान के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. हत्या के कारण की जांच की जा रही है.
डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट: कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुमित कुमार निवासी कोट छमांदला जिला हमीरपुर ने पुलिस को बयान दिया है. उसने मेला मैदान में मारपीट कर रहे दो लोगों पवन कुमार व प्रवीण कुमार निवासी मंडी की पहचान की है. पवन कुमार ने अपने हाथ में डंडा लिया था व उससे हमला कर रहा था. (Rajasthan businessman murdered in Himachal)