हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में वार्ड नंबर 8 में 2 तेजतर्रार महिलाओं में टक्कर, किसको मिलेगा जनता का साथ! - हिमाचल लेटेस्ट न्यूज

नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 के लिए कांग्रेस ने यहां प्रिया शर्मा को चुना है. वहीं शालिनी को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है. इस तरह दोनों उम्मीदवारों में यहां मुकाबला टक्कर का माना जा रहा है. सबकी नजर इस वार्ड पर टिकी है कि आखिर बाजी कौन मारता है. अब देखना यह है कि वार्ड नं. 8 की जनता किस पर भरोसा करती है.

नगर परिषद कुल्लू
फोटो

By

Published : Dec 29, 2020, 3:17 PM IST

कुल्लू: नगर परिषद कुल्लू के कई वार्डों में मुकाबले रोचक होने जा रहे हैं. वार्ड नंबर 8 जनजातिय महिला के लिए आरक्षित है और यहां मुकाबला टक्कर का नजर आ रहा है. कांग्रेस ने यहां प्रिया शर्मा को चुनावी दंगल में उम्मीदवार चुना है. वहीं शालिनी को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है.

बता दें कि प्रिया प्रिशा फाउंडेशन की चेयरमैन हैं और एक समाज सेविका है. प्रिया ने एक माह पहले से ही इस वार्ड में अपना प्रचार शुरू किया था और हर मतदाता से मिलने का प्रयास किया है. खास बात यह है कि प्रिया को महंत परिवार का समर्थन प्राप्त है. खासकर कांग्रेस नेता गोपाल कृष्ण महंत नगर परिषद की राजनीति में 40 वर्षों से सक्रिय है.

वहीं शालिनी राय एक पत्रकार हैं और निवर्तमान पार्षद एवं भाजपा नेता तरुण विमल की पत्नी हैं. तरुण विमल ने इस वार्ड में पिछले 5 वर्षों में अच्छी पकड़ बनाई है. शालिनी को इसका फायदा मिल सकता है. शालिनी ने भी अपना प्रचार शुरू कर दिया है और विकास पर वोट मांगना शुरू कर दिया है.

दोनों उम्मीदवारों में मुकाबला टक्कर का

इस तरह दोनों उम्मीदवारों में यहां मुकाबला टक्कर का माना जा रहा है. सबकी नजर इस वार्ड पर टिकी है कि आखिर बाजी कौन मारता है. शालिनी ने अपने चुनावी वादे में कहा है कि विकास को आगे बढ़ाया जाएगा जबकि प्रिया का कहना है कि इस वार्ड में बहुत सारे विकास कार्य करने है और यहां अथाह विकास कार्य होंगें. अब देखना यह है कि वार्ड नं. 8 की जनता किस पर भरोसा करती है.

ये भी पढ़ेंः-पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी के निधन पर प्रेम कुमार धूमल ने जताया दुख

ABOUT THE AUTHOR

...view details