कुल्लू: नगर परिषद कुल्लू के कई वार्डों में मुकाबले रोचक होने जा रहे हैं. वार्ड नंबर 8 जनजातिय महिला के लिए आरक्षित है और यहां मुकाबला टक्कर का नजर आ रहा है. कांग्रेस ने यहां प्रिया शर्मा को चुनावी दंगल में उम्मीदवार चुना है. वहीं शालिनी को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है.
बता दें कि प्रिया प्रिशा फाउंडेशन की चेयरमैन हैं और एक समाज सेविका है. प्रिया ने एक माह पहले से ही इस वार्ड में अपना प्रचार शुरू किया था और हर मतदाता से मिलने का प्रयास किया है. खास बात यह है कि प्रिया को महंत परिवार का समर्थन प्राप्त है. खासकर कांग्रेस नेता गोपाल कृष्ण महंत नगर परिषद की राजनीति में 40 वर्षों से सक्रिय है.
वहीं शालिनी राय एक पत्रकार हैं और निवर्तमान पार्षद एवं भाजपा नेता तरुण विमल की पत्नी हैं. तरुण विमल ने इस वार्ड में पिछले 5 वर्षों में अच्छी पकड़ बनाई है. शालिनी को इसका फायदा मिल सकता है. शालिनी ने भी अपना प्रचार शुरू कर दिया है और विकास पर वोट मांगना शुरू कर दिया है.