कुल्लू: नगर परिषद और नगर पंचायत भुंतर में रविवार को होने वाले चुनावों के लिए पोलिंग पार्टियां ईवीएम और अन्य सामग्री लेकर रवाना हो गई है. कुल्लू नगर परिषद में 15 और नगर पंचायत भुंतर में 7 बूथों पर पोलिंग पार्टी तैनात रहेगी. मुख्यालय खोरी रोपा में सभी पोलिंग पार्टियों को अंतिम चुनावी रिहर्सल भी करवाई गई. चुनावों के लिए उन्हें ईवीएम सहित अन्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई है. इस दौरान एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया विशेष रूप से मौजूद रहे.
15 मतदान केंद्र किए चिन्हित
कुल्लू नगर परिषद में 15 मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं और सभी मतदान केंद्रों में 7 लोगों की टीम मौजूद रहेगी, जिनमें एक पर्यवेक्षक, 3 पोलिंग ऑफिसर, एक आशा वर्कर और 2 पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिहाज से तैनात रहेंगे. एसडीएम डॉ. अमित गुलेरिया ने बताया कि रविवार सुबह 7:00 बजे मॉक पोलिंग कर्मचारियों के द्वारा की जाएगी.