कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी में अब जिला प्रशासन के द्वारा एक बहु मंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा, ताकि जिला कुल्लू के मुख्यालय में आने वाले लोगों को पार्किंग की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. सरवरी में बस स्टैंड के पास करीब 10 बीघा भूमि खाली पड़ी हुई है. जिस पर अब यह पार्किंग बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा. वहीं, मंगलवार को सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने भी जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही भूमि का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत भी उपस्थित रहे.
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस भूमि को अब नगर परिषद से लेकर प्रशासन के नाम हस्तांतरित किया जाए और यहां पर बहुमंजिला पार्किंग बनाने की दिशा में भी काम किया जाए. सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू के मुख्यालय हर रोज हजारों वाहन आते हैं लेकिन पार्किंग की कमी होने के चलते उन्हें सड़क किनारे ही अपने वाहन पार्क करने पड़ते हैं. जिससे आए दिन यहां पर ट्रैफिक की समस्या का भी सामना करना पड़ता है.
ऐसे में अब सरवरी में जो 10 बीघा सरकारी भूमि खाली पड़ी हुई है उस पर बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. अभी यह भूमि नगर परिषद कुल्लू के नाम है और नगर परिषद से यह भूमि जिला प्रशासन के नाम की जाएगी. ताकि कुल्लू शहर में आने वाले लोगों को वाहनों की पार्किंग की सुविधा मिल सके. इसके अलावा सरवरी मे एक बहुउद्देशीय भवन का विनिर्माण किया जाएगा. जहां पर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने की सुविधा मिल सके.