हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरवरी में बनेगी बहुमंजिला पार्किंग, CPS सुंदर सिंह ठाकुर ने किया भूमि का निरीक्षण

जिला कुल्लू के सरवरी में बस स्टैंड के पास करीब 10 बीघा भूमि खाली पड़ी हुई है. जिस पर अब यह पार्किंग बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा. मंगलवार को सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने भी जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही भूमि का निरीक्षण किया. सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस भूमि को अब नगर परिषद से लेकर प्रशासन के नाम हस्तांतरित किया जाए और यहां पर बहुमंजिला पार्किंग बनाने की दिशा में भी काम किया जाए.

Multi storey parking will be built in Sarwari
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर

By

Published : Feb 21, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 5:11 PM IST

सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी में अब जिला प्रशासन के द्वारा एक बहु मंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा, ताकि जिला कुल्लू के मुख्यालय में आने वाले लोगों को पार्किंग की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. सरवरी में बस स्टैंड के पास करीब 10 बीघा भूमि खाली पड़ी हुई है. जिस पर अब यह पार्किंग बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा. वहीं, मंगलवार को सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने भी जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही भूमि का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत भी उपस्थित रहे.

सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस भूमि को अब नगर परिषद से लेकर प्रशासन के नाम हस्तांतरित किया जाए और यहां पर बहुमंजिला पार्किंग बनाने की दिशा में भी काम किया जाए. सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू के मुख्यालय हर रोज हजारों वाहन आते हैं लेकिन पार्किंग की कमी होने के चलते उन्हें सड़क किनारे ही अपने वाहन पार्क करने पड़ते हैं. जिससे आए दिन यहां पर ट्रैफिक की समस्या का भी सामना करना पड़ता है.

ऐसे में अब सरवरी में जो 10 बीघा सरकारी भूमि खाली पड़ी हुई है उस पर बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. अभी यह भूमि नगर परिषद कुल्लू के नाम है और नगर परिषद से यह भूमि जिला प्रशासन के नाम की जाएगी. ताकि कुल्लू शहर में आने वाले लोगों को वाहनों की पार्किंग की सुविधा मिल सके. इसके अलावा सरवरी मे एक बहुउद्देशीय भवन का विनिर्माण किया जाएगा. जहां पर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने की सुविधा मिल सके.

गौर रहे कि जिला कुल्लू के मुख्यालय पार्किंग की समस्या को लेकर आए दिन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हालांकि यहां पर कुछ पार्किंग का निर्माण तो हुआ है, लेकिन वहां पर भी सीमित व्यवस्था होने के चलते लोगों को अपने वाहन सड़क किनारे पार्क करने पड़ते हैं. अब अगर सरवरी में बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाता है तो उझी घाटी से आने वाले वाहनों को पार्किंग के लिए एक उचित स्थान मिल पाएगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में फरवरी के महीने में ही तपे पहाड़, न्यूनतम Temperature में बढ़ोतरी, मौसम विभाग ने कही ये बात

ये भी पढ़ें-पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को एम्स में मनोचिकित्सक की आवश्यकताः विधायक त्रिलोक जम्वाल

Last Updated : Feb 21, 2023, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details