हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू-चंडीगढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवा की मांग, सांसद रामस्वरूप शर्मा ने PM मोदी को लिखी चिठ्ठी - भुंतर हवाई अड्डा

मंडी लोकसभा सीट से सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कुल्लू-चंडीगढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवा की मांग की है. साथ ही भुंतर-दिल्ली के बीच 42 सीटर जहाज के संचालन का आग्रह किया है. सांसद ने प्रधानमंत्री को चिठ्ठी लिखकर मांग पूरा करने का आग्रह किया है.

Ram swaroop sharma

By

Published : Aug 10, 2019, 5:54 PM IST

कुल्लू: मंडी से लोकसभा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भुंतर-दिल्ली के बीच 42 सीटों वाले जहाज के संचालन का आग्रह किया है. यह जानकारी सांसद ने भुंतर मे पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी. रामस्वरूप शर्मा भुंतर में एयरपोर्ट अथॉरिटी की एडवाईजरी कमेटी की बैठक मे भाग लेने पहुंचे थे.

उन्होंने कहा कि भुंतर हवाई अड्डे में 70 सीटों वाला जहाज आता है. लेकिन रन-वे छोटा होने के कारण दिल्ली से केवल 55 यात्री ही आ सकते हैं. साथ ही भुंतर से दिल्ली केवल 15 यात्री ही जा सकते हैं.

कुल्लू-चंडीगढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवा की मांग

सांसद रामस्वरूप ने कहा कि वे पिछले पांच सालों के दौरान भुंतर हवाई अड्डे के विस्तार और नई उड़ानें शुरू करवाने के प्रति प्रयत्नशील रहें हैं, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते कुछ काम नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि उड़ान दो के तहत हेलीकॉप्टर सेवा चंडीगढ़ से कुल्लू के लिए सीधा चले. यह सेवा कुल्लू दशहरे से पहले नियमित तौर पर शुरू होनी चाहिए. इस बात की मांग भी रखी गई है. ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिल सके.

सांसद ने कहा कि इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और अधिकारियों से बातचीत में यह तय हुआ था कि भुंतर के लिए 48 सीटों वाले जहाज की व्यवस्था की जाएगी. 48 सीटर जहाज में दोनों ओर 48 सवारियां आवागमन कर सकेंगी. साथ ही किराया भी काफी कम होगा.

उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली के लिए बड़ी संख्या में सैलानी और सिनेमा जगत के लोग शूटिंग के लिए आ रहे हैं. इसके अलावा स्थानीय लोग और आम सैलानी भी हवाई यात्रा करने के लिए इच्छुक रहते हैं. इन सभी को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द 48 सीटर जहाज की व्यवस्था करने के लिए प्रधानमंत्री से आग्रह किया है.

इसके अलावा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि रोहतांग सुरंग का काम लगभग पूरा होने वाला है. साथ ही किरतपुर-मनाली फोरलेन का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है. बता दें कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कई निर्माण कार्य तेजी से जारी हैं इसके लिए सांसद ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें: अनछुआ हिमाचल: नौ नाग झील है यहां का मुख्य आकर्षण, सरपारा से दिखता है श्रीखंड का मनमोहक नजारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details