हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घोटाले के आरोपों को लेकर सांसद का पलटवार, याद दिलाए कांग्रेस सरकार में हुए घपले - दो निदेशकों पर की कार्रवाई

कांग्रेस के स्वास्थ्य घोटाले के बाद सीएम का इस्तीफा मांगने के बाद अब भाजपा भी मैदान में उतर गई है.भाजपा नेता कांग्रेस सरकार में हुए घोटालों को बताकर कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर समझाने में लगे हैं.

BJP reminds Congress of its power scam
बीजेपी का पलटवार

By

Published : Jun 8, 2020, 1:05 PM IST

कुल्लू: स्वास्थ्य विभाग में घोटाले के बाद जहां कांग्रेस मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांग रही है. वहीं, अब भाजपा नेताओं ने भी कांग्रेसियों को अपने समय के घोटाले याद दिलाना शुरू कर दिया है. सांसद रामस्वरूप शर्मा ने भी स्वास्थ्य विभाग में हुई कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा का कहना है कि पूर्व में कांग्रेस की सरकार में जब कौल सिंह ठाकुर स्वास्थ्य मंत्री थे, तो उनके कार्यकाल में भी लैब को लेकर बहुत बड़ा घोटाला हुआ था.

वीडियो रिपोर्ट

दो निदेशकों पर की कार्रवाई

जब भाजपा ने उस समय कार्रवाई की मांग की थी तो कांग्रेस कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई थी. बाद में जब भाजपा की सरकार सत्ता में आई तो दो निदेशकों को इस मामले में कार्रवाई का सामना करना पड़ा. सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि शिमला में स्वास्थ्य घोटाला सामने आते ही सरकार ने तुरंत उस पर कार्रवाई की. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को भी गिरफ्तार किया गया. वहीं ,कांग्रेसियों को कोरोना के समय कोई और मुद्दा नजर नहीं आ रहा है तो वह मनगढ़ंत बातों को मुद्दा बनाकर पेश किया जा रही है.

सरकार को फर्क नहीं पड़ता
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार में आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. कांग्रेस की बातों से सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता .बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का इस्तीफा मांग रही है. वहीं, अब भाजपा के नेता भी कांग्रेस के बयानों पर पलटवार कर जवाब दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details