कुल्लू: अटल टनल में पर्यटक वाहनों की आवाजाही मौसम पर निर्भर हो गई है. मौसम खराब होता देख बीते दिन को भी अटल टनल सैलानियों के लिए बंद रही. पर्यटकों को सोलंगनाला जाने तक ही अनुमति रही. जिन पर्यटकों ने सिस्सू के होटल में बुकिंग करवा रखी थी उन्हें सिस्सू तक जाने की अनुमति रही.
एचआरटीसी ने भी मौसम को देखते बस सेवा बंद रखी. लोगों की समस्या को देखते हुए पिछले कुछ दिनों से एचआरटीसी ने 29 सीटर बस शुरू की है, लेकिन बस की आवाजाही भी मौसम पर निर्भर है. अब मौसम साफ रहने पर भी बस सेवा बहाल होगी. गुलाबा व कोठी भी पर्यटकों के लिए बहाल हो गए हैं.
पर्यटक गुलाबा का रुख करने लगे हैं
हालांकि अटल टनल के खुल जाने से रोहतांग दर्रे की लोकप्रियता घटी है, लेकिन बर्फ के दीदार करने कुछ एक पर्यटक गुलाबा का भी रुख करने लगे हैं. पर्यटकों ने दिन भर सोलंगनाला व अंजनीमहादेव में बर्फ का आनंद लिया. अंजनी महादेव में पर्यटक बर्फ की खेलों का आनंद ले रहे हैं, जबकि सोलंगनाला में बर्फ न होने से पैराग्लाइडिग खेल का ही आनंद ले पा रहे हैं.