कुल्लू:सर्दियों में पूरे प्रदेश से कटे रहने वाले लाहौल-स्पीति जिला के लिए अटल टनल नई सौगात लेकर आई है. रविवार को पांच हजार 450 वाहन टनल से होकर गुजरे. उद्घाटन के बाद से अब तक टनल से गुजरने वाले वाहनों की यह सबसे अधिक संख्या थी. टनल खुलने के बाद सर्दी और बर्फबारी के बावजूद लाहौल की ओर 2800 और रोहतांग से मनाली की ओर 2650 वाहनों ने रुख किया है.
टनल में -18 डिग्री तापमान
खास बात यह है कि टनल के अंदर माइनस 18 डिग्री तापमान होने के बावजूद पुलिस कर्मी टनल की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने को मुस्तैद रहे. देश के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अटल टनल अब पर्यटन का भी बड़ा केंद्र बन गया है. पर्यटक मनाली घूमने के बाद अटल टनल से होकर लाहौल जा रहे हैं.
30 चालकों के काटे चालान
मनाली की सड़कों पर भी लंबा जाम लग रहा है. सोलंगनाला से अटल टनल के साउथ पोर्टल के बीच जाम की स्थिति बन रही है. कई वाहन चालक नियमों का उल्लंघन भी कर रहे हैं. पुलिस ने 30 वाहन चालकों के ओवरटेक करने पर चालान किए हैं. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि अटल टनल अब मुख्य पर्यटन स्थल बन गया है.