हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में आई फ्लू के 170 से ज्यादा मामले सक्रिय, स्वास्थ्य विभाग ने दी ये सलाह

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में 170 से ज्यादा मामले आई फ्लू के सामने आ चुके हैं. जिसको लेकर सीएमओ कुल्लू डॉक्टर नागराज पवार ने सलाह दी है कि... पढ़ें पूरी खबर...

Eye flu cases in Kullu
कुल्लू में आई फ्लू के 170 से ज्यादा मामले सक्रिय

By

Published : Aug 11, 2023, 4:49 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू में अब आई फ्लू के मामले भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अलग से एक स्पेशल वार्ड की व्यवस्था की गई है, ताकि आई फ्लू से संक्रमित लोगों का वहां पर इलाज किया जा सके. वहीं, अब तक जिला कुल्लू में आई फ्लू के 170 से अधिक मामले आ चुके हैं और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इन सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है.

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है और बचाव को लेकर भी विशेष रूप से जनता को जागरूक किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ समय से आई फ्लू के मामलों में जिला कुल्लू में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अभी तक बंजार ब्लॉक में आई फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. जिससे बंजार में स्वास्थ्य विभाग को थोड़ी राहत मिली है.

सीएमओ कुल्लू डॉक्टर नागराज पवार ने बताया कि आई फ्लू एक वायरस डिजीज है और बैक्टीरिया के माध्यम से यह एक दूसरे में फैलता है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में लोगों ने काफी सतर्कता बरती थी. जिसके चलते बीते दो सालों में आई फ्लू के मामले सामने नहीं आए थे, लेकिन अब लोग एक दूसरे के संपर्क में अधिक आ रहे हैं और अब आई फ्लू के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

सीएमओ कुल्लू डॉक्टर नागराज पवार ने कहा कि आई फ्लू से बचने के लिए लोग एक दूसरे से दूरी बनाए रखें और अपने हाथों को भी सैनिटाइज करते रहे. वहीं, अगर परिवार के किसी सदस्य को यह बीमारी लग जाए तो उससे संपर्क ना बनाएं, ताकि दूसरे लोग इसकी चपेट में ना आए. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग लगातार आई फ्लू का इलाज कर रहा है और लोग भी इलाज के मामले में कोई कोताही ना बरतें.

ये भी पढ़ें-Eye Flu In Kangra: कांगड़ा में आई फ्लू का प्रकोप, हर रोज अस्पतालों पहुंच रहे 35 से 40 मरीज, 300 का आंकड़ा पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details