कुल्लू: स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने नशे के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. सब इंस्पेक्टर राम लाल की अगुवाई में टीम ने कार सवार दो लोगों को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 1 किलो 340 ग्राम चरस बरामद की गई है.
स्टेट नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, 1.340 किलोग्राम चरस समेत दो गिरफ्तार - डीएसपी रोहित मृगपुरी
स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने 1 किलो 340 ग्राम चरस समेत कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर लिया गया है.
कार से बरामद 1 किलो से अधिक चरस.
स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि आरोपी चालक प्रदीप कुमार उम्र 52 निवासी पंडोह मंडी और सर्वदयाल उम्र 44 निवासी देउधार कुल्लू के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने चरस तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को भी कब्जे में ले लिया है.