कुल्लूः जिला कुल्लू की पतलीकूहल में एक महिला ने नेपाली मूल के व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
पतलीकूहल में महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - दुष्कर्म
जिला कुल्लू की पतलीकूहल पुलिस चौकी में एक महिला ने नेपाली मूल के व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि नेपाली मूल के व्यक्ति देव राज (50) निवासी गांव जटेहड विहाल पतलीकूहल ने उनके साथ दुष्कर्म किया और मारपीट भी की. महिला ने उक्त व्यक्ति पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 323 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि नेपाली मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों का मेडिकल करवाया जा रहा है. पतलीकूहल चौकी प्रभारी एएसआई दया राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.