हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Molestation case in Bhuntar: युवती से छेड़छाड़ करता था युवक, मां ने दर्ज करवाई शिकायत - कुल्लू की खबर

हिमाचल के भुंतर में एक युवक पर एक महिला ने बेटी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. महिला ने युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. भुंतर पुलिस ने युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 डी के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. (Molestation case in Bhuntar) (Girl moleste by youth in Bhuntar)

Girl moleste by youth in Bhuntar
भुंतर में युवती से छेड़खानी का मामला

By

Published : Nov 30, 2022, 1:56 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 2:11 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के भुंतर में एक युवक पर एक महिला ने बेटी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. वहीं, महिला ने युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. भुंतर पुलिस ने भी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने युवक पर आरोप लगाया है कि युवक उसकी बेटी का पीछा करता है और उससे अश्लील बातें करने की कोशिश करता है. इसलिए महिला ने भुंतर पुलिस से युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. (Girl molestation case against a youth in Bhuntar (Molestation case in Bhuntar)

महिला ने आरोपी का नाम संजय बताया है. उन्होंने कहा कि 2 बार बेटी का पीछा करते हुए वह क्वार्टर तक पहुंच चुका है. इस दौरान युवक ने बेटी के साथ अश्लील बातें करने की भी कोशिश की. महिला चंबा जिले की रहने वाली है और वह अपनी बेटी के साथ भुंतर क्षेत्र में रहती है. महिला ने बताया कि संजय द्वारा बार-बार बेटी का पीछा करने से परेशान होकर ही उसने पुलिस को शिकायत दी है.(Girl molestation case in Bhuntar) (Girl molestation case in kullu)

वही, भुंतर पुलिस ने युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 डी के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. एएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. (Girl moleste by youth in Bhuntar)

ये भी पढ़ें:HAMIRPUR: HRTC के बड़े अधिकारी के परिवार पर महिला शिक्षक से मारपीट और धमकी देने का आरोप

Last Updated : Nov 30, 2022, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details