हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अटल टनल में आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल, लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया - अटल टनल रोहतांग में आपदा

अटल टनल रोहतांग में आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान कम तीव्रता के भूकंप की वजह से अटल टनल के दोनों छोर हिमस्खलन की वजह से अवरुध हो गए. कुछ पर्यटकों और SAVRONIC के मजदूरों के फसने की सूचना भी मिली और टीम ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

Mock Drill in Atal Tunnel Rohtang
अटल टनल में आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल

By

Published : Feb 19, 2021, 12:31 PM IST

कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली की अटल टनल रोहतांग में आपदा की सिथति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन के द्वारा हाल ही में पडोसी राज्य उत्तराखण्ड के चमोली जिला में ग्लेशियर टूटने के वजह से हुई त्रासदी की वजह से यह ड्रिल करवाई गई.

टीम ने लोगों को टनल से सुरक्षित बाहर निकाला

मॉक ड्रिल के दौरान कम तीव्रता के भूकंप की वजह से अटल टनल के दोनों छोर हिमस्खलन की वजह से अवरुध हो गए. जिसके चलते तत्काल सभी सरकारी विभाग, बीआरओ ( टनल), AFCON , SAVRONIC , एडी हाइड्रो, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और स्थानीय लोगों को चौकन्ना कर दिया गया और सभी रेसक्यू टीम को रवाना कर दिया गया. कुछ पर्यटकों व SAVRONIC के मजदूरों के फसने की सूचना भी मिली और टीम ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

अटल टनल रोहतांग में आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन.

मॉक ड्रिल सफल

एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि मॉक ड्रिल में सभी विभागों का सहयोग रहा. इस दौरान मॉक ड्रिल में मौजूद लोगों को आपदा से निपटने की जानकारी दी गई. साथ ही लोगों जागरूक भी किया गया.

अटल टनल में आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल.

ये भी पढ़ें:चंबा में स्थित भलेई माता के सिर से आता है पसीना! जमीन से प्रकट हुई थी माता की मूर्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details