कुल्लू:जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में बीते दिनों बाढ़ के चलते बंजार-गुशेणी सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जिसे लेकर बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि अभी भी वहां पर पर्यटको के वाहन फंसे हुए हैं. ऐसे में बंजार में बंद सड़कों को खोलने का कार्य तेज गति से किया जाए. इसके अलावा जो भी लोग बारिश के चलते प्रभावित हुए हैं, उन्हें भी प्रशासन द्वारा राहत राशि बांटने में देरी की जा रही है.
'राहत कार्यों में ढील बरत रहा प्रशासन':दरअसल, विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कई जगह पर अभी भी सड़कें क्षतिग्रस्त हैं और कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं. कई गांवों का संपर्क कट गया है. जिसके चलते वहां पर लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ रहा है, लेकिन बंजार में ऐसे क्या कारण है कि प्रशासन राहत कार्यों को तेज करने की जगह ढील बरत रहा है. विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा बंजार में जो भी परिवार प्रभावित हुए हैं, उन्हें अब तक राहत राशि भी मुहैया नहीं करवाई गई है. जिसके चलते प्रभावित परिवारों का रहना काफी मुश्किल हो गया है.