हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंजार में बंद सड़कों को लेकर भड़के विधायक सुरेंद्र शौरी, प्रशासन पर राहत कार्यों में ढील बरतने का लगाया आरोप - Mla surendra shourie visited flood affected area

बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने बंजार में प्रभावितों को राहत बांटने में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की है. सुरेंद्र शौरी ने कहा कि प्रशासन राहत कार्यों को तेज करने के बजाय ढील बरत रहा है. बंजार में जो भी परिवार प्रभावित हुए हैं, उन्हें राहत राशि भी मुहैया नहीं करवाई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

MLA Surendra Shourie appeals to administration
बंजार से रोपा सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद

By

Published : Jul 22, 2023, 6:11 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में बीते दिनों बाढ़ के चलते बंजार-गुशेणी सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जिसे लेकर बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि अभी भी वहां पर पर्यटको के वाहन फंसे हुए हैं. ऐसे में बंजार में बंद सड़कों को खोलने का कार्य तेज गति से किया जाए. इसके अलावा जो भी लोग बारिश के चलते प्रभावित हुए हैं, उन्हें भी प्रशासन द्वारा राहत राशि बांटने में देरी की जा रही है.

'राहत कार्यों में ढील बरत रहा प्रशासन':दरअसल, विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कई जगह पर अभी भी सड़कें क्षतिग्रस्त हैं और कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं. कई गांवों का संपर्क कट गया है. जिसके चलते वहां पर लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ रहा है, लेकिन बंजार में ऐसे क्या कारण है कि प्रशासन राहत कार्यों को तेज करने की जगह ढील बरत रहा है. विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा बंजार में जो भी परिवार प्रभावित हुए हैं, उन्हें अब तक राहत राशि भी मुहैया नहीं करवाई गई है. जिसके चलते प्रभावित परिवारों का रहना काफी मुश्किल हो गया है.

जिला प्रशासन से विधायक ने किया आग्रह:सुरेंद्र शौरी ने बताया कि बीते दिन जब उन्होंने बंजार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा किया तो पता चला कि यहां पर कई गांव में ना तो बिजली है और ना ही पीने के पानी की उचित व्यवस्था है. इस मुद्दे को लेकर बार-बार वे प्रशासन के अधिकारियों से भी मिल रहे हैं, लेकिन अधिकारी भी राहत देने की दिशा में कोई काम नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जनता का गुस्सा भी अब प्रदेश सरकार के प्रति दिन-व-दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं, विधायक सुरेंद्र शौरी ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि बंजार की बंद सड़कों को जल्द खोला जाए. ताकि यहां पर जो पर्यटकों के वाहन फंसे हैं, उन्हें सुरक्षित निकाला जा सके. इसके अलावा राहत राशि बांटने में भी बिल्कुल देरी ना की जाए.

ये भी पढ़ें:Rampur Landslide On NH 5: लैंडस्लाइड होने से NH 5 ब्रोनी खड्ड के पास बाधित, रास्ता खोलने में जुटा विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details