कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की सच्चाई को सड़क से सदन तक बताया जाएगा. ताकि जनता को पता चल सके कि किस तरह से कांग्रेस के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जनता के बीच झूठ फैला रहे हैं. कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार जनता के बीच कह रहे हैं कि पूर्व बीजेपी सरकार ने सिर्फ प्रदेश पर कर्ज का बोझ छोड़ा है.
कांग्रेस की सरकारों ने लिया सबसे ज्यादा कर्ज: उन्होंने कहा कि अगर यह बात सच है तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को उससे पहले कांग्रेस सरकार के द्वारा लिए गए कर्ज के बारे में भी जानकारी जनता के बीच लानी चाहिए. ताकि पता चल सके कि कांग्रेस की सरकार ने सबसे ज्यादा कर्ज लिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में विकास कार्यों के लिए सरकार ने कोई भी फंड जारी नहीं किया है. आज अगर कोई भी पंचायत प्रतिनिधि या विधायक डीसी कार्यालय जा रहे हैं तो वहां से उन्हें खाली हाथ लौट कर आना पड़ रहा है.