कुल्लू: अब कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में भी पैराग्लाइडिंग होगी. इसके लिए पर्यटन विभाग ने पीज में साइट का चयन किया है और अब जल्द ही इस साइट से ढालपुर के लिए मानव परिंदे उड़ान भरेंगे. साइट का निरीक्षण करने के दौरान विधायक सुंदर ठाकुर भी मौजूद रहे. इसके बाद ढालपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने बताया कि कुल्लू प्रशासन के द्वारा मंगलवार को पीज-ढालपुर पैराग्लाइडिंग साइट का निरीक्षण किया और इसका सफल ट्रायल भी किया गया है. (Kullu Peej Paragliding Site)
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुल्लू-पीज पैराग्लाइडिंग साइट को शीघ्र शुरू किया जाएगा और यहां पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पैराग्लाइडिंग शुरू होने से विधानसभा क्षेत्र में भी पर्यटक आएंगे और यहां पर कारोबार भी तेज होगा. वहीं, आने वाले दिनों में पर्यटन की दृष्टि से भी इस विधानसभा क्षेत्र में कई अन्य कार्यों को पूरा किया जाएगा और यहां पर रोपवे बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल को ग्रीन हिमाचल बनाने के लिए इलेक्ट्रिकल वाहनों का अधिक इस्तेमाल होगा और कुल्लू से मनाली तक 18 चार्जिंग स्टेशन खुलेंगे. (PC of MLA Sunder Thakur in kullu)