शिमला: कांग्रेस विधायक सुंदर ठाकुर के होटल का बीते दिन गुरुवार को बीजेपी द्वारा किए गए घेराव का मुद्दा शुक्रवार को मानसून सत्र के दौरान खूब गूंजा. नेताप्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इस मामले को सदन में रखा और चुने हुए प्रतिनिधि के परिवारों को डराने की नई प्रथा का विरोध किया.
वहीं, कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि वे जब भी विधानसभा के लिए आते हैं, तो बीजेपी के नेता महेश्वर सिंह के इशारे पर उनके परिवार को धरना प्रदर्शन कर डराने का प्रयास किया जाता है. उनके होटल में निर्माण कार्य तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जबकि मामला कोर्ट में है और स्टे ऑर्डर मिला हुआ है.
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कंगना रनौत का मुंबई में दफ्तर तोड़ा गया और उसका उनके होटल से क्या लिंक है, जो ये बीजेपी के नेता उनके होटल के बाहर प्रदर्शन करने आ गए और परिवार को डराने धमकाने में लगे हैं.