हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धरने पर बैठे विधायक सुंदर सिंह, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग - kullu latest news

कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर एसपी कार्यालय के बाहर दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग कुल्लू सदर के कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने धरना दिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक सुंदर ठाकुर के होटल परिसर में धरना प्रदर्शन किया था.

धरना प्रदर्शन
धरना प्रदर्शन

By

Published : Sep 12, 2020, 3:05 PM IST

कुल्लू: पिछले दिनों बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का होटल परिसर में धरना देने के मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर एसपी कार्यालय के बाहर दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग कुल्लू सदर के कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने धरना दिया.

विधायक सुंदर ठाकुर का कहना है कि वे 48 घंटों के लिए वह इस धरने प्रदर्शन को जारी रखेंगे और जल्द पुलिस बीजेपी नेताओं पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाए. विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से उनके परिसर में घेराव की जानकारी पहले ही पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई तेजी नहीं दिखाई.

वीडियो रिपोर्ट.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने होटल परिसर में घुसकर उनके बेटे के साथ अभद्र व्यवहार किया. सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि पुलिस को इस बात की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इस पर तुरंत कार्रवाई नहीं की. वहीं, उन्हें पुलिस में मामला दर्ज करवाने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन बीजेपी नेताओं के दबाव में आकर पुलिस ने उल्टा उनके बेटे व कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कर लिया, जो कि सरासर गलत है.

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि अगर पुलिस ने शाम तक बीजेपी नेताओं पर कानूनी कार्रवाई नहीं की तो वे अपना धरना प्रदर्शन 48 घंटे के लिए जारी रखेंगे. बीते दिनों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक सुंदर ठाकुर के होटल परिसर में धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी इसका विरोध किया था और दोनों ही पक्षों ने कुल्लू पुलिस में मामला दर्ज करवाया था.

पढ़ें:हैप्पी बर्थडे! आज है पानी वाले पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details