आनी: हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर हिमाचल सरकार द्वारा विधानसभा का शीतकालीन सत्र रद्द किया गया है. जिसके बाद प्रदेश में सिसायत तेज हो गई है. नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए थे. जिसके बाद आनी विधायक किशोरी लाल सागर ने पलटवार करते हुए कहा कि जयराम सरकार कोरोना के इस काल में बेहतरीन कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के सत्र को रद्द करना एक सराहनीय कदम है, क्योंकि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है.
नेता विपक्ष के बयानों की निंदा
किशोरी लाल सागर ने कहा कि जो लोग नेता विपक्ष के बयानों की निंदा कर रहे हैं. मुकेश अग्निहोत्री वहां जाकर भी वॉक आउट के अलावा कुछ नहीं करते. उन्होंने कहा कि सत्र में विधानसभा के 68 विधायक समेत अन्य लोग शामिल होते हैं, ऐसे में किसी तरह का जोखिम नहीं लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से लगातार काम कर रही है, ताकि कोरोना के इस संकट से हर एक के जीवन को बचाया जा सके.