हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पलेही पंचायत में विधायक किशोरी लाल सागर की अध्यक्षता में कार्यक्रम, MLA ने की ये घोषणाएं - विधायक किशोरी लाल सागर

आनी उपमण्डल की पलेही पंचायत में विधायक किशोरी लाल सागर की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान किशोरी लाल ने लाखों रुपये के विकास कार्यों की घोषणाएं की. इस दौरान किशोरी लाल सागर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व आनी विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है.

MLA Kishori Lal
आनी विधायक किशोरी लाल सागर

By

Published : Apr 18, 2021, 8:07 PM IST

आनी: जिला कुल्लू के आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर ने आनी उपमण्डल की पलेही पंचायत में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों का बखान किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हर विपरीत परिस्थितियों से निपटने में जुटी है.

विधायक किशोरी लाल सागर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व आनी विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है. वहीं, विधायक किशोरी लाल सागर ने कार्यक्रम के दौरान पलेही पंचायत की नवनिर्वाचित प्रधान सुषमा मेहता की मांग पर पलेही पंचायत में विभिन्न विकासात्मक कार्यों को शुरू करने और पूरा करने के लिए लाखों की घोषणाएं भी की.

विधायक किशोरी लाल सागर ने की ये घोषणाएं

विधायक किशोरी लाल सागर ने शाणी गांव स्थित दुर्गा माता शाणी के मंदिर के सराय भवन के लिए दो लाख रुपये, शाणी में खेल मैदान की चारदीवारी के लिए 2 लाख, दुर्गा माता शाणी के मंदिर की चार दिवारी के लिए दो लाख रुपये, शाणी स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में एक कमरे के निर्माण के लिए 3 लाख रुपये, शाणी से चन्थवा सड़क के लिए 5 लाख रुपये, थलीन सड़क को पक्का करने के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा की .

इसके अलावा किशोरी लाल ने तांदी से कुटल सड़क के निर्माण के लिए 50 हजार रुपये टोकन मनी, पंचायत के सभी महिला मंडल भवनों के लिए एक एक लाख रुपये, मुख्य सड़क रेहची से निचली रेहची के लिए सड़क के लिए एक लाख रुपये टोकन मनी, घोरला में पटवार घर की मुरम्मत के लिए 5 लाख रुपये, रेहची में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दो लाख रुपये और तांदी मन्दिर मैदान निर्माण के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की.

कार्यक्रम के दौरान विधायक किशोरी लाल सागर के अलावा एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के चैयरमैन अमर ठाकुर, आनी भाजपा के मंडलाध्यक्ष महेंद्र ठाकुर, विकास खण्ड निरमण्ड पंचायत समिति अध्यक्ष दलीप सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने दिया भट्टाकुफर फल मंडी से मलबा हटाने के लिए 10 दिन का अल्टीमेटम, उग्र आंदोलन की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details