हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आम जन तक पहुंची केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं: MLA किशोरी लाल सागर - BJP mla kishori lal

आनी के पंचायत समीति हॉल में आयोजत कार्यक्रम में विधायक किशोरी लाल सागर ने कहा कि लोगों से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर लोगों से संवाद स्थापित करने के लिए जल्द ही वह विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों का दौरा भी करेंगे.

MLA kishori lal sagar
MLA kishori lal sagar

By

Published : Sep 6, 2020, 10:33 PM IST

आनी/कुल्लू:आनी के पंचायत समीति हॉल में आयोजत कार्यक्रम में विधायक किशोरी लाल सागर ने कहा कि लोगों से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर लोगों से संवाद स्थापित करने के लिए जल्द ही वह विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों का दौरा भी करेंगे.

इस कार्यक्रम के मौके पर आनी और निरमंड की विभिन्न पंचायतों के लाभार्थी जुड़े. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी लोगों ने कार्यक्रम को लाइव देखा. करीब 5 हजार लोग वर्चुअल और सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े.

किसी को मिला मकान तो किसी को मिली पेंशन

विधायक किशोरी लाल सागर ने निरमंड की सुनीता देवी, डीम पंचायत की राधा देवी से वर्चुअल माध्यम से बातचीत की. उन्होंने आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए प्रदेश सरकार और विधायक का धन्यवाद किया.

इसी तरह कमांद के देवेंद्र ने एंटी हेल नेट, भालसी पंचायत के सालिग राम ने पेंशन योजना, लगौटी की पूर्णा देवी ने उज्ज्वला योजना के तहत लिए गए लाभ के बारे में बताया. कराणा पंचायत से लोग मनरेगा का कार्य करते हुए सीधे तौर पर विधायक किशोरी लाल सागर के साथ जुड़े.

इस मौके पर एपीएमसी (कुल्लू एवं लाहौल स्पीति) अमर ठाकुर भाजपा मंडलाध्यक्ष महेंद्र ठाकुर ने भी केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया. एसडीएम आनी चेत सिंह ने प्रशासन के प्रयासों की इस दौरान सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रशासन सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.

पढ़ें:सिविल अस्पताल सलूणी में बनेगा 50 बिस्तरों की सुविधा वाला भवन, PWD विभाग ने तैयार किया खाका

ABOUT THE AUTHOR

...view details