कुल्लू: जिला के उपमंडल आनी के विधायक किशोरी लाल सागर ने विधानसभा क्षेत्र में दो पेयजल योजनाओं की आधारशिला रखी है. साथ ही विधायक ने एक सड़क मार्ग का उद्घाटन और एक का भूमि पूजन भी किया है.
बैहना पंचायत में विधायक किशोरी लाल ने उठाऊ पेयजल योजना बैहना के सुधार ब्लॉक का शिलान्यास किया. इस पर 29.87 लाख की लागत आएगी और इससे करीब 400 की जनसंख्या को पेयजल सुविधा मिलेगी. इसके बाद उन्होंने पेयजल योजना साम्पल चेखी, शा और दोघरी ग्राम पंचायत बिशलाधार का भी शिलान्यास किया. इस योजना की लागत 34.42 लाख है और इससे करीब 250 लोगों की जनसंख्या को पेयजल की सुविधा प्राप्त होगी. इन दोनों योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को योजनाओं को तय समय पर पूरा करने के निर्देश भी जारी किए.
इन योजनाओं के शिलान्यास के बाद विधायक ने देऊरी से बुरजीखड्ड सड़क का भूमि पूजन किया. जिससे सैकड़ों की जनसंख्या को लाभ होने की उम्मीद है. 2 किलोमीटर से ज्यादा लंबाई की इस सड़क के निर्माण में करीब 40 लाख की लागत आएगी. इसके अलावा विधायक किशोरी लाल सागर ने गुहाटन बालू बलेहड़ सड़क को लोकार्पित भी किया. साथ ही इस सड़क मार्ग पर बस सेवा को हरी झंडी दिखाई.