कुल्लूः विधायक किशोरी लाल सागर ने मंगलवार को आनी में कंडागई से सौर तक बनने वाली चार किलोमीटर लंबी सड़क का भूमि पूजन किया. इस दौरान विधायक किशोरी लाल ने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र में करीब 120 करोड़ रुपए की लागत से दर्जनों सड़कों का कार्य प्रगति पर है. इन सड़कों का निर्माण तय समय के भीतर पूरा किया जाएगा.
आजादी के 70 साल बाद ग्रामीणों का सपना पूरा, अब सड़क से जुड़ेंगे ये गांव - MLA kishori lal
विधायक किशोरी लाल ने कहा कि आनी क्षेत्र के लिए आईपीएच की योजनाओं के लिए 85 करोड़ की राशि मंजूर की गई है. इन योजनाओं को भी जल्द अमलीजामा पहनाया जाएगा. विधायक ने शमशर दलाश सड़क के लिए 25 करोड़, रूना जुंडवा सड़क को पक्का करने के लिए 3 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की.
विधायक किशोरी लाल ने कहा कि आनी क्षेत्र के लिए आईपीएच की योजनाओं के लिए 85 करोड़ की राशि मंजूर की गई है. इन योजनाओं को भी जल्द अमलीजामा पहनाया जाएगा. उन्होंने इस मौके पर शमशर दलाश सड़क के लिए 25 करोड़, रूना जुंडवा सड़क को पक्का करने के लिए 3 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने के साथ आनी-बश्ता सड़क को भी जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
जनसभा के दौरान विधायक किशोरी लाल सागर ने लोअर काथला को भी जल्द ही सड़क सुविधा से जोड़ने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही कंडागई मंदिर के लिए 2 लाख रुपए, महिला मंडल भवन के लिए भी विधायक ने 1 लाख रुपए देने की घोषणा की.