कुल्लू: दिल्ली से करीब 1 महीने पहले लापता हुई युवती को पुलिस ने मनाली में तलाश कर परिजनों के हवाले कर दिया. परिजनों ने दिल्ली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं, युवती के घरवालों ने अपने स्तर पर भी बेटी की तलाश शुरू की और हिमाचल आकर कुल्लू पुलिस से मदद मांगी. (Missing girl from Delhi found in Manali)
मनाली में मिली दिल्ली से लापता हुई युवती, पुलिस ने किया परिजनों के हवाले - मनाली की ताजा खबरें
दिल्ली से लापता हुई युवती को पुलिस ने मनाली में तलाश कर परिजनों के हवाले कर दिया. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि युवती हिमाचल कैसे पहुंची. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती की गुमशुदगी दिल्ली में परिजनों ने दर्ज कराई थी. (Missing girl from Delhi found in Manali)
साइबर सेल की मदद से तलाश किया:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि युवती के परिजनों ने मदद मांगी थी. उसके बाद साइबर सेल और मनाली पुलिस ने युवती का पता लगाया. उसके बाद परिजनों के हवाले युवती को किया गया. उन्होंने बताया कि युवती दिल्ली में नौकरी करती थी और करीब 1 महीने पहले लापता हो गई थी. (Missing girl registered in Delhi)
परिजनों ने पुलिस का आभार जताया:वहीं, अपनी बेटी का एक महीने बाद पता चलने पर परिजनों ने कुल्लू पुलिस का आभार जताया है. बता दें कि पुलिस ने सारी जानकारी युवती और परिजनों से लेकर युवती को परिजनों को सौंपा है. (Missing girl found in Manali)
ये भी पढ़ें :शिमला में चरस और अफीम के साथ एक गिरफ्तार, 71 हजार नकद मिला