कुल्लू: जिले के उपमंडल आनी के निरमंड क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, निरमंड क्षेत्र में एक युवक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था. जब लड़की ने उससे शादी करने की बात कही तो वो युवक ने मना कर दिया. जिसके बाद लड़की ने अपने परिजनों को सारी घटना से अवगत करवाया.