कुल्लू: तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने 25 लाख लागत के वन विभाग के विश्राम गृह उदयपुर, लोक निर्माण विभाग के सिस्सु कार्यालय भवन का वर्चुअल उद्घाटन किया. साथ ही डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले आईटीआई छात्रावास भवन की आधारशिला भी वर्चुअल माध्यम से रखी.
कुल्लू आईटीआई में तीन नए ट्रेड होंगे शुरू
मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने कहा कि आईटीआई में तीन नए ट्रेड खोले जाएंगे. अटल टनल रोहतांग के खुल जाने से पर्यटन गतिविधियां बढ़ गई हैं. ऐसे में जिले के हर क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए संरचनात्मक ढांचे को विकसित किया जाएगा. जिला प्रशासन जगह चिन्हित करेंगा और जगह जगह पार्किंग व कैफेटेरिया का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा कोई किसान अपनी निजी जमीन देता है, तो वहां कैफेटेरिया बनाया जाएगा और किसान को 15 हजार प्रति माह जमीन का किराया दिया जाएगा.
स्नो फेस्टिवल का होगा आयोजन
इसके अलावा जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के स्नो फेस्टिवल मनाया जाएगा ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक आकर्षित होंगे. उन्होंने जिले के लोगों से आह्वान किया कि होमस्टे व संरचनात्मक ढांचे का विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा दें.