मनाली/कुल्लू :शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में विभागीय अभियंताओं के साथ विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि विकास की गति में ठहराव न आए, इसी दृष्टि से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में कोरोनो कर्फ्यू के बावजूद निर्माण कार्यों के लिए छूट दी है. हार्डवेयर और निर्माण सामग्री की दुकानों को खोलने के अलग से आदेश जारी किए गए हैं.
तय समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश
गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली में ब्यास नदी के वाम तट को जोड़ने वाला तथा सोलंग घाटी, जनजातीय जिला लाहौल-स्पिति को एप्रोच वाला महत्वपूर्ण पुल का निर्माण अंतिम चरण पर है. 7.60 करोड़ की लागत से खड़ीहार से लिंगर-बान्सु सड़क का निर्माण कार्य जून 2021 तक पूरा करने के प्रयास किया जाएगा.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि कुल्लू में बस अड्डे का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है. इसका निर्माण जोरों पर है. मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे. 938.65 लाख की लागत से बनने वाले राजकीय डिग्री महाविद्यालय कुल्लू के प्रशासनिक खंड का निर्माण कार्य अगले दो महीनों में पूरा करने के लिए विभाग को कहा गया है.
जल जीवन मिशन के तहत 5.95 करोड़ रुपये
गोविंद सिंह ठाकुर ने लोक निर्माण और जल शक्ति विभागों के अभियंताओं से कहा है कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन विभिन्न सड़कों, पुलों व पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य को तय समय सीमा अवधि में पूरा करने के प्रयास किए जाए. कोरोना का संकट के बीच निर्माण कार्य में थोड़ा व्यवधान आना स्वाभाविक है, लेकिन प्रतिबद्धता के साथ काम किया जाए तो निश्चित अवधि तक कार्यों को पूरा करने में कठिनाई नहीं होनी चाहिए.