हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में अटल की स्मृतियां संजोएगी जयराम सरकार, रामबाग में भव्य प्रतिमा की जाएगी स्थापित - अटल स्मृति समारोह

भारत रत्न व पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर पूरे हिमाचल प्रदेश में उन्हें उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. जिला कुल्लू के मनाली में 'अटल स्मृति समारोह' का आयोजन किया गया.

पूर्व पीएम अटल विहारी वाजेपीयी की पुण्यतिथि पर कार्यकर्म

By

Published : Aug 16, 2019, 8:54 PM IST

Updated : Aug 16, 2019, 11:39 PM IST

कुल्लू: पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजेपीयी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कुल्लू के मनाली में 'अटल स्मृति समारोह' का आयोजन किया गया. खराब मौसम के चलते सीएम जयराम ठाकुर कार्यकर्म में शामिल नहीं हो सके. सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही वहां मौजूद जनता को संबोधित किया. वहीं कार्यकर्म की अध्यक्षता वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने की.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम का संबोधन

इस मौके पर गोविंद ठाकुर ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का महान व्यक्तित्व और उनके आदर्श आने वाली पीढ़ियों को भी सदैव प्रेरित करते रहेंगे. इसके लिए उनकी स्मृतियों, संस्मरणों, ऐतिहासिक निर्णयों और उपलब्धियों को संजोने की आवश्यकता है. इस दिशा में प्रदेश सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाएगी और विषेषकर मनाली में उनकी स्मृतियों को संजोया जाएगा क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इस पर्यटक स्थल को अपना दूसरा घर मानते थे.

वन मंत्री ने बताया कि मनाली के रामबाग में अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी. कुल्लू के अटल सदन परिसर में भी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के माध्यम से मनाली क्षेत्र के लिए एक एडवेंचर स्पोर्ट्स सेंटर के लिए सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है. यह सेंटर हामटा के आस-पास विकसित किया जाएगा और इसे भी अटल जी को समर्पित किया जाएगा.

सशक्त भारत के निर्माण में वाजपेयी के योगदान की चर्चा करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में कई ऐसे ऐतिहासिक निर्णय लिए, जिनसे देश को नई दिशा मिली. पोकरण में परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध के दौरान उन्होंने वैश्विक पटल पर दृढ़ नेतृत्व का परिचय दिया.

इस अवसर पर वन मंत्री ने विभिन्न युद्धों में वीरता पुरस्कारों से अलंकृत सैनिकों के परिजनों को विशेष रूप से सम्मानित किया. इनमें महावीर चक्र से अलंकृत कर्नल पृथी चंद, लेफ्टिनेंट कर्नल कुषाल चंद, तेनजिन फुंचोग, वीर चक्र से अलंकृत सूबेदार मेजर भीम चंद और तोबगे राम के परिजन शामिल रहे.

परम विशिष्ट सेवा मेडल एवं अति विशिष्ट सेवा मेडल से अलंकृत सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल भूपिंद्र सिंह, रोहतांग सुंरग के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर केपी पुरूषोत्तम, बीआरओ के कमांडर कर्नल उमाशंकर, सासे के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दिनेश दीक्षित, आईटीबीपी केंद्र बबेली के कमांडेंट कुशल कुमार और एसएसबी केंद्र शमशी के सब इंस्पेक्टर जंगराज सिंह को भी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया.

पूर्व पीएम अटल विहारी वाजेपीयी की पुण्यतिथि पर कार्यकर्म का आयोजन

गोविंद सिंह ने कुल्लू संस्कृति विकास मंच की पत्रिका अटल स्मृतियां और पूर्व विधायक चंद्रसेन की पुस्तक का विमोचन भी किया. इससे पहले सांसद रामस्वरूप शर्मा ने भी अटल को श्रद्धांजलि दी और देश के लिए उनके योगदान को याद किया.

अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबधित खेल संस्थान के निदेशक कर्नल नीरज राणा ने वन मंत्री और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा संस्थान परिसर में 2 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाली कृत्रिम रॉक क्लाइबिंग दीवार के शिलान्यास के लिए धन्यवाद किया.

इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल(सेवानिवृत) भूपिंद्र सिंह, पूर्व विधायक चंद्रसेन ठाकुर, कुल्लू संस्कृति विकास मंच के छेरिंग दोरजे ने भी वाजपेयी से जुड़ी स्मृतियां और अपने अनुभव भी साझा किए. कार्यक्रम के दौरान अटल की कुल्लू-मनाली से जुड़ी स्मृतियों से संबंधित एक वृतचित्र भी प्रदर्शित किया गया. कवि डॉ. दयानंद गौतम, विवेक शर्मा, इंदु भारद्वाज और धनेश्वरी ठाकुर ने वाजपेयी की स्मृति में कविताएं भी पढ़ीं.

Last Updated : Aug 16, 2019, 11:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details