कुल्लू:शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन ग्राम पंचायत शनाग के बाहंग में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया. शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 200 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. इस दौरान लोगों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई. लोगों को पंचकर्मा, अग्निकर्मा, काया चिकित्सा, मर्म चिकित्सा तथा स्त्री रोग से संबंधित सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई.
खंड चिकित्सा अधिकारी नग्गर रणजीत सिंह ने लोगों को आयुष्मान भारत तथा हिम केयर योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि लोग हिमकेयर योजना में 31 मार्च तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक है, जिसका फैलाव पहले की अपेक्षा 80 प्रतिशत अधिक है.
सावधानी ही कोरोना से बचाव का तरीका
मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनने, दो गज की सामाजिक दूरी बनाए रखने, बार-बार हाथ धोने तथा सेनिटाइजर का प्रयोग करने का आह्वान किया. उन्होंने लोगों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, सहारा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजनाओं की भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान कर जागरूक किया.
गोविंद सिंह ठाकुर ने ग्राम पंचायत शनाग के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाहंग के प्रांगण में लोगों की बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुना. अधिकतर समस्याओं का विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर निपटारा किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है. विकास के विभिन्न कार्यों पर करोड़ों रुपये व्यय किये जा रहे हैं.
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि लोग गांव में विकास के कार्यों को गति प्रदान करने के लिए परस्पर सहयोग के साथ जमीन विभाग के नाम करें, ताकि गांवों में रूके हुए सड़कों तथा अन्य कार्यों को गति प्रदान कर लोगों को समय पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके. उन्होंने कहा कि वह मनाली विधान सभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करेंगे.