कुल्लू:शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से नए अग्निशमन केन्द्र पतलीकूहल का लोकार्पण किया. इस केन्द्र की स्थापना पतलीकूहल के समीप कटराईं में की गई है.
इस केन्द्र में एक फायर टेंडर स्थापित किया गया है और छः अग्निशमन कर्मियों की तैनाती की गई है. यह केन्द्र क्षेत्र की लगभग 15 पंचायतों को कवर करेगा. इस मौके पर संबोधित करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि अग्निशमन केन्द्र को लेकर क्षेत्र के लोगों की लम्बे समय से मांग थी जो आज पूरी हुई है.
इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया और कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके आग्रह पर एकदम से इस मांग को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से आगजनी की घटनाओं में वृद्धि हुई है जिससे वन संपदा व निजी सम्पति को बड़ा नुकसान हो जाता है. यह केन्द्र आस-पास की ग्राम पंचायतों में आगजनी की घटनाओं से होने वाले नुकसान को कम करने में मददगार साबित होगा.
उन्होंने कहा कि इस केन्द्र में पर्याप्त स्टाफ भी मुख्यमंत्री ने उपलब्ध करवाया है और चरणवबद्ध तरीके से अग्निशमन कर्मियों की तैनाती को बढ़ाया जाएगा. गोविंद ठाकुर ने कहा कि वह मनाली विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर संवेदनशील है और इसे सूबे का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पतलीकूहल क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण किया जाएगा और जल्द ही इसकी नींव रखी जाएगी.