हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठंड का कहर! काजा का न्यूनतम तापमान पहुंचा माइनस 18 डिग्री - मौसम की जानकारी

एडीएम ज्ञान सागर ने की यह जानकारी देते हुए कहा कि काजा में ही तापमान में भारी गिरावट आ गई है. इसके साथ ही स्पीति क्षेत्र के कई गांवों में तापमान काफी नीचे चला गया है. प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की सुविधाएं लोगों को मुहैया कराई जा रही हैं. इसके साथ ही एडवांस में ही लोगों को खाद्य वस्तुएं लकड़ी मिट्टी का तेल आदि की आपूर्ति कर दी गई है. कई जगह पर स्टोर हैं जहां से लकड़ी ग्रामीण आसानी से खरीद सकते हैं.

minimum temperature of Kaja reached minus 18 degrees
काजा का न्यूनतम तापमान पहुंचा माइनस 18 डिग्री

By

Published : Dec 1, 2019, 10:36 AM IST

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में शनिवार को न्यूनतम तापमान माइनस 18 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 3 डिग्री रहा.

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के काजा स्थित कार्यालय के इंचार्ज सन्नी राणा ने उक्त जानकारी प्रशासन को दी. सन्नी राणा को मेट्रोलॉजिकल ऑब्जर्वेटरी का कार्य दिया गया है. ऐसे में वह हर दिन का तापमान कम और अधिक रिकॉर्ड कर रहे हैं.

वीडियो.

एडीएम ज्ञान सागर ने की यह जानकारी देते हुए कहा कि काजा में ही तापमान में भारी गिरावट आ गई है. इसके साथ ही स्पीति क्षेत्र के कई गांवों में तापमान काफी नीचे चला गया है. प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की सुविधाएं लोगों को मुहैया कराई जा रही हैं. इसके साथ ही एडवांस में ही लोगों को खाद्य वस्तुएं लकड़ी मिट्टी का तेल आदि की आपूर्ति कर दी गई है. कई जगह पर स्टोर हैं जहां से लकड़ी ग्रामीण आसानी से खरीद सकते हैं.

एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने कहा अभी नवंबर माह में ही तापमान काफी नीचे चला गया है. हमारा पर्यटकों से भी निवेदन है कि मौसम की जानकारी लेने के बाद ही स्पीति घूमने आएं. उन्होंने कहा जिन क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है. वहां, पर मार्ग खोलने का कार्य तीव्र गति से चला है. इसके साथ ही जगह-जगह पीडब्ल्यूडी विभाग ने मशीनरियां तैनात कर दी गई हैं. समदो से काजा तक का मार्ग अब बहाल हो चुका है.

ये भी पढ़ें- इस पंचायत में 20 सालों बाद पहली बार कोई विधायक पहुंचा! मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं यहां के लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details